उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को 9 दिनों तक मनाने की खास परंपरा है, ये सभी जानते हैं, लेकिन इसके साथ ही 22 सालों से यहां एक ऐसी परंपरा चली आ रही है, जिसमें बाबा महाकाल की शादी के बाद उनका रिसेप्शन भी किया जाता है. इसी के चलते शुक्रवार की शाम भी बाबा महाकाल का भव्य रिसेप्शन हुआ, इस दौरान महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल परिवार द्वारा ये भव्य आयोजन किया गया.
बाबा महाकाल का हुआ रिसेप्शन: भगवान महाकाल का शिव नवरात्रि पर्व 9 दिनों तक मनाए जाने के बाद 3 मार्च शुक्रवार को बाबा का रिसेप्शन किया गया, इसमें भगवान महाकाल की बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए रिसेप्शन स्थल पर पहुंची. भगवान महाकाल की बारात उज्जैन के नगरकोट स्थित से निकली थी, बारात में ढोल, धमाके, हाथी, घोड़ा, पालकी, बग्गी, बैंड-बाजे, डीजे भी था, इसके साथ ही भूत, पलीत, देवी, देवता, शिव, पार्वती सहित श्रद्धालु शामिल हुए. भगवान शिव के भजन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए. वहीं भगवान शिव की बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए शिप्रा नदी के रिसेप्शन स्थल पर पहुंची, यहां भगवान महाकाल का रिसेप्शन श्रद्धालुओं के लिए किया गया.
भक्तों को बांटे गए मिठाई: महाशिवरात्रि पर्व के बाद महाकाल सेना आरती भक्त मंडल द्वारा भगवान महाकाल का रिसेप्शन किया गया. यह रिसेप्शन पिछले 22 वर्षों से मंडल के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें भगवान शिव की बारात में शामिल होने आए बारातियों के लिए पान, फरियाली खिचड़ी, पानी पतासी, केरी का पना, सब्जी-पूड़ी, मिठाई से लेकर तमाम प्रकार के पकवान बनाए गए, इसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के भव्य रिसेप्शन के आयोजन का लाभ लिया.