ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन नहीं देने पर एक्सिस बैंक की शाखा सील

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को मिलने वाला लोन ना देने पर उज्जैन में देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को कलेक्टर के आदेश के बाद सील कर दिया गया है.

Axis Bank Seal
एक्सिस बैंक सील
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 9:29 AM IST

उज्जैन। शहर में देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को कलेक्टर के आदेश के बाद सील कर दिया गया है. नगर निगम अधिकारी सुबोध जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत एक भी स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं किया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई है.

एक्सिस बैंक की शाखा पर कार्रवाई


कलेक्टर के आदेश के बाद एक्सिस बैंक पर कार्रवाई

कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान पता चला की देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा ने 114 आवेदकों में से महज 2 लोगों को 10-10 हजार का लोन दिया गया है. बैंक के इस रवैये से कलेक्टर आशीष सिंह काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल एक्सिस बैंक को सील करने के आदेश दिए. उज्जैन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 11,492 स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने का टारगेट है. जिसमें शहर के 4700 लोगों को ही लोन मिल पाया है. ओवरऑल देखा जाए तो 40 प्रतिशत यह आंकड़ा हुआ है. सबसे अच्छी परफॉर्मेंस एसबीआई फ्रीगंज ब्रांच, आईडीबीआई और जिला सरकारी बैंक की रही है.

Axis Bank Seal
एक्सिस बैंक सील

बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश

वहीं एक्सिस बैंक के द्वारा केवल दो लोगों को लोन दिया गया है. जिस वजह से कलेक्टर आशीष सिंह ने बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वहीं अन्य बैंकों को भी 5 फरवरी तक लोन का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए है. टारगेट पूरा नहीं करती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. करने का समय दिया गया है. वरना सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई है. जिला बैंक प्रबंधक अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें जिन बैंकों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं था. उन लोगों को बुलाया गया था. जिसमें एक्सिस बैंक के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर नाराज होकर कलेक्टर ने बैंक को सील करने के आदेश दिए हैं.

उज्जैन। शहर में देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को कलेक्टर के आदेश के बाद सील कर दिया गया है. नगर निगम अधिकारी सुबोध जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत एक भी स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं किया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई है.

एक्सिस बैंक की शाखा पर कार्रवाई


कलेक्टर के आदेश के बाद एक्सिस बैंक पर कार्रवाई

कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान पता चला की देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा ने 114 आवेदकों में से महज 2 लोगों को 10-10 हजार का लोन दिया गया है. बैंक के इस रवैये से कलेक्टर आशीष सिंह काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल एक्सिस बैंक को सील करने के आदेश दिए. उज्जैन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 11,492 स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने का टारगेट है. जिसमें शहर के 4700 लोगों को ही लोन मिल पाया है. ओवरऑल देखा जाए तो 40 प्रतिशत यह आंकड़ा हुआ है. सबसे अच्छी परफॉर्मेंस एसबीआई फ्रीगंज ब्रांच, आईडीबीआई और जिला सरकारी बैंक की रही है.

Axis Bank Seal
एक्सिस बैंक सील

बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश

वहीं एक्सिस बैंक के द्वारा केवल दो लोगों को लोन दिया गया है. जिस वजह से कलेक्टर आशीष सिंह ने बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वहीं अन्य बैंकों को भी 5 फरवरी तक लोन का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए है. टारगेट पूरा नहीं करती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. करने का समय दिया गया है. वरना सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई है. जिला बैंक प्रबंधक अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें जिन बैंकों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं था. उन लोगों को बुलाया गया था. जिसमें एक्सिस बैंक के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर नाराज होकर कलेक्टर ने बैंक को सील करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jan 30, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.