ETV Bharat / state

SI ने यूपी पुलिस में पोस्टेड पत्नी के मर्डर की दी थी सुपारी, क्यों नहीं हुई आरोपी पति की गिरफ्तारी

उज्जैन दर्शन के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में चार आोरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमले की साजिश एसआई पति और सुसर ने रची थी

दरोगा सीता सिंह पर हमला करने वाले हमलावर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:52 PM IST

उज्जैन। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमले की साजिश सीता सिंह के पति एसआई अनुज सिंह और ससुर यादकरण ने दो लाख की सुपारी देकर रची थी. हालांकि दोनों सरकारी नौकरी में है लिहाजा इन दोनों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.

दरोगा सीता सिंह पर हमला करने वाले हमलावर गिरफ्तार

घटना 3 अप्रैल की है. उज्जैन दर्शन के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस के मुताबिक सीता सिंह और उनकी बहन नीता की हत्या की साजिश उनके पति अनुज सिंह जो सीआईएसएफ में एसआई हैं और ससुर यादकरण ने रची थी. खास बात ये है कि हमलावर यूपी से उसी ट्रेन से आये थे. जिस ट्रेन में सीता सिंह और उनकी बहन नीता थी.

पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश का कारण सीता सिंह के नाम एक करोड़ का बीमा या फिर पारिवारिक मतभेद हो सकता है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गजेंद्र चौहान, वीर सिंह, चंद्रशेखर आजाद और चौथी आरोपी सीता सिंह की ननद अनुराधा उर्फ नीतू है.

उज्जैन। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमले की साजिश सीता सिंह के पति एसआई अनुज सिंह और ससुर यादकरण ने दो लाख की सुपारी देकर रची थी. हालांकि दोनों सरकारी नौकरी में है लिहाजा इन दोनों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.

दरोगा सीता सिंह पर हमला करने वाले हमलावर गिरफ्तार

घटना 3 अप्रैल की है. उज्जैन दर्शन के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस के मुताबिक सीता सिंह और उनकी बहन नीता की हत्या की साजिश उनके पति अनुज सिंह जो सीआईएसएफ में एसआई हैं और ससुर यादकरण ने रची थी. खास बात ये है कि हमलावर यूपी से उसी ट्रेन से आये थे. जिस ट्रेन में सीता सिंह और उनकी बहन नीता थी.

पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश का कारण सीता सिंह के नाम एक करोड़ का बीमा या फिर पारिवारिक मतभेद हो सकता है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गजेंद्र चौहान, वीर सिंह, चंद्रशेखर आजाद और चौथी आरोपी सीता सिंह की ननद अनुराधा उर्फ नीतू है.

Intro:उज्जैन उत्तर प्रदेश की महिला दरोगा और उसकी बहन पर हुए जानलेवा हमले के बहुचर्चित मामले का पुलिस ने किया खुलासा पति और ससुर ने रची थी साजिश दो लाख में दी थी सुपारी


Body:उज्जैन के दर्शन के लिए आए करीब 20 दिन पहले उज्जैन आई उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बहुचर्चित मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है पुलिस ने अपने तरह के इस अनूठे मामले में उन तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों हमलावरों को उत्तर प्रदेश से ही हायर कर स्पेक्टर सीता सिंह और उसकी बहन अनीता सिंह की हत्या करने की साजिश रची गई थी खास बात जे है कि इस्पेक्टर सीता सिंह और उसकी बहन नेता सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि इस्पेक्टर का पति राज सिंह जो सीआईएसएफ में है। और ससुर यादकरण सिंह थे जिन्होंने स्पेक्टर सीता सिंह की हत्या की साजिश रची थी और हमलावरों को उन्ही के साथ उसी ट्रेन से उत्तर प्रदेश से उज्जैन भेजा था जिस ट्रेन से इस्पेक्टर सीता सिंह अपने पति और बहन नीता और उसके पति के साथ उज्जैन आई थी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बहुचर्चित जानलेवा हमले का खुलासा किया


Conclusion:उज्जैन दरअसल घटना 3 अप्रैल की है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नोएडा में इंस्पेक्टर सीता सिंह अपने पति सीएचएफ में एसआई अनुज सिंह अपनी बहन नीता सिंह और उसके पति के साथ 31 मार्च को उज्जैन देव दर्शन के लिए आई थी वह यहां तिरुपति धाम कॉलोनी में अपने परिचित वैभव मिश्रा के घर रुके थे घटना वाले रोज 3 अप्रैल को रात में तीन बदमाशों ने सीता सिंह और उसकी बहन नीता सिंह पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया था जब वैभव मिश्रा के घर सोई हुई थी वारदात के बाद से ही पुलिस को सीता सिंह के पति अनुज सिंह पर शक था क्योंकि पुलिस के सामने यह सवाल शुरू से ही था कि जिस कमरे में सीता और नीता सोई हुई थी उसी का दरवाजा किसने खोला हालांकि घर के बाहर लगे सीसीटीवी से यह बात साफ जाहिर हो रही थी कि तीन बदमाश घर के अंदर गए और हमला करके बाद में बाहर निकल गए आई राकेश गुप्ता के मुताबिक पुलिस को इस बात का शुरू से ही शक था कि हमलावर स्थानी ना होकर बाहरी हैं इसलिए पुलिस ने सीता सिंह सहित उसके पति का अनुज सिंह और बहन नीता के पति और उनके परिचित वैभव मिश्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला सीता के पति अनुज सिंह पर शक और गहरा गया क्योंकि वह लगातार उत्तर प्रदेश के अन्य लोगों से मोबाइल पर संपर्क में थे जांच में पुलिस को पता चला कि सीता सिंह अपनी बहन और पति के साथ जिस ट्रेन से उज्जैन आई थी उसी ट्रेन में तीनों हमलावर भी आए थे हत्या की साजिश का कारण सीता सिंह के नाम एक करोड़ का बीमा है पारिवारिक मतभेद की संम्भव है पुलिस के मुताबिक हालांकि अभी पुख्ता नहीं है अभी सीता के पति और ससुर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है क्योंकि दोनों सरकारी नौकरी में हैं लिहाजा उनकी गिरफ्तारी के लिए वुभागिया तौर पर जानकारी भेजी गई है एसपी सचिन अतुलकर के मुताबिक हमलावर महाकाल क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे रात में जिस रोज घटना हुई उसी रात पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और शहर से बाहर जा रहे हर किसी का नाम पता और अन्य डिटेल इकट्ठा की गई थी इसी की जानकारी माधवनगर नगर चेकप्वाइंट से गुजरे कुछ लोगों के नाम पता मिले थे जिनकी पड़ताल की गई तो पता चला कि उनकी इस जानलेवा हमले में सम्मिलित हैं लिहाजा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वारदात का सच सामने आ गया गिरफ्तार किए गए आरोपों में गजेंद्र चौहान वीर सिंह चंद्रशेखर आजाद जबकि चौथी आरोपी सीता सिंह की ननद अनुराधा उर्फ नीतू है।



बाइट---राकेश गुप्ता (आईजी उज्जैन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.