उज्जैन। जिले के थाना पवासा क्षेत्र के अंतर्गत किसी बात को लेकर एक युवक और नाबालिग लकड़ी का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. जिसमें युवक ने नाबालिग की नाक के नीचे नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे उसे चोट आई है. वहीं युवक को भी चोटें आई हैं. युवक और नाबालिग आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.
नाबालिग को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. नाबालिग की नाक पर टांके लगाए गए हैं. मामले में युवक और नाबालिग दोनों ही परिवार के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.