ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

उज्जैन जिले में बीपीएल सूची का सर्वे कार्य कर रही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:16 PM IST

anganwadi-worker-threatened-to-kill
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

उज्जैन। मक्सी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बीपीएल सर्वे के कार्य के दौरान आरोपी ने सही जानकारी न देते हुए पीड़िता के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी


मामला गोलवा गांव का है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवड़ा गांव के ही मोकम सिंह के घर पात्रता पर्ची सत्यापन करने गई थीं. जहां पर मोकम सिंह ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का दबाव बनाते हुए लक्ष्मी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय दस्तावेज भी छींन लिए.

उज्जैन। मक्सी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बीपीएल सर्वे के कार्य के दौरान आरोपी ने सही जानकारी न देते हुए पीड़िता के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी


मामला गोलवा गांव का है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवड़ा गांव के ही मोकम सिंह के घर पात्रता पर्ची सत्यापन करने गई थीं. जहां पर मोकम सिंह ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का दबाव बनाते हुए लक्ष्मी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय दस्तावेज भी छींन लिए.

Intro:*स्लग:-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी । गरीबी रेखा बी पी एल का सर्वे कर रही महिला।*


*एंकर:-उज्जैन तराना तहसील के गोलवा गांव में एक व्यक्ति की चेतावनी से दहशतजदा*

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने मामले सज्ञान में लेते हुवे युवक मोकम सिंह पिता गंगाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

*प्रकरण मक्सी थाना क्षेत्र को भेज दिया गया है । मामला गोलवा गांव स्थित जुड़ा है। कल शाम 5 बजे के लगभग की है ।वह गाँव में केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा को गांव के ही मोकम सिंह के घर पर पात्रता पर्ची सत्यापन करने गई थी । जहाँ पर मोकम सिंह दुवार उचित जानकारी नही देते हुवे मोकम सिंह के दुवारा शासकीय सेवक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा के साथ अभद्रता की एवम गाली गलौच कर जान से मारने की धौस दी तथा शासकीय दस्तावेज को छीन ले गया जिसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन 191 पर डायल कॉल किया था*

*कल से यह चेतावनी देते हुए पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य का के करने से रोक दिया*

*बाईट:-1भारतीय मजदूर संघ तूफान शर्मा*

*बाईट:-2 एसडीएम गोविन्द दुबे*

*बाईट:-3थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

बाईट। 4 आगनवाड़ी कार्यकर्ता लछमी देवड़ा Body:स्लग:-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी । गरीबी रेखा बी पी एल का सर्वे कर रही महिला।*


*एंकर:-उज्जैन तराना तहसील के गोलवा गांव में एक व्यक्ति की चेतावनी से दहशतजदा*

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने मामले सज्ञान में लेते हुवे युवक मोकम सिंह पिता गंगाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

*प्रकरण मक्सी थाना क्षेत्र को भेज दिया गया है । मामला गोलवा गांव स्थित जुड़ा है। कल शाम 5 बजे के लगभग की है ।वह गाँव में केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा को गांव के ही मोकम सिंह के घर पर पात्रता पर्ची सत्यापन करने गई थी । जहाँ पर मोकम सिंह दुवार उचित जानकारी नही देते हुवे मोकम सिंह के दुवारा शासकीय सेवक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा के साथ अभद्रता की एवम गाली गलौच कर जान से मारने की धौस दी तथा शासकीय दस्तावेज को छीन ले गया जिसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन 191 पर डायल कॉल किया था*

*कल से यह चेतावनी देते हुए पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य का के करने से रोक दिया*

*बाईट:-1भारतीय मजदूर संघ तूफान शर्मा*

*बाईट:-2 एसडीएम गोविन्द दुबे*

*बाईट:-3थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

बाईट। 4 आगनवाड़ी कार्यकर्ता लछमी देवड़ा Conclusion:स्लग:-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी । गरीबी रेखा बी पी एल का सर्वे कर रही महिला।*


*एंकर:-उज्जैन तराना तहसील के गोलवा गांव में एक व्यक्ति की चेतावनी से दहशतजदा*

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने मामले सज्ञान में लेते हुवे युवक मोकम सिंह पिता गंगाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

*प्रकरण मक्सी थाना क्षेत्र को भेज दिया गया है । मामला गोलवा गांव स्थित जुड़ा है। कल शाम 5 बजे के लगभग की है ।वह गाँव में केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा को गांव के ही मोकम सिंह के घर पर पात्रता पर्ची सत्यापन करने गई थी । जहाँ पर मोकम सिंह दुवार उचित जानकारी नही देते हुवे मोकम सिंह के दुवारा शासकीय सेवक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्षमी देवड़ा के साथ अभद्रता की एवम गाली गलौच कर जान से मारने की धौस दी तथा शासकीय दस्तावेज को छीन ले गया जिसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन 191 पर डायल कॉल किया था*

*कल से यह चेतावनी देते हुए पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य का के करने से रोक दिया*

*बाईट:-1भारतीय मजदूर संघ तूफान शर्मा*

*बाईट:-2 एसडीएम गोविन्द दुबे*

*बाईट:-3थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

बाईट। 4 आगनवाड़ी कार्यकर्ता लछमी देवड़ा
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.