उज्जैन। 22 अक्टूबर याने आज से उज्जैन में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) स्टारर ओह माय गॉड-2 (Oh My God-2) फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. तय शेड्यूल के अनुसार शूटिंग 17 दिन तक चलेगी. जिसके लिए महाकाल मंदिर परिसर को सजाया गया है. शूटिंग की प्री प्रोडक्शन टीम ने सेट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. मंदिर परिसर में दृश्य फिल्माने के लिए ठेला संचालकों और अन्य लोगों को मंदिर परिसर में अगले 4 दिनों तक हायर किया गया है. इसके बाद इंदौर में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.
सती गेट पर बनकर तैयार हुआ सेट
शुक्रवार से शुरू होने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए शहर के सती गेट पर सेट लगाया गया है. महाकालेश्वर मंदिर और प्रांगण में फिल्म के लिए अस्थाई दुकानें बनाई गई है. जिसमें एक मार्केट का दृश्य दर्शाया जाएगा. मंदिर प्रांगण में यह दुकान देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मंदिर प्रशासन ने ठेले वालों को यहां दुकान दे दी है.
उज्जैन में कई जगह होगी शूटिंग
उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर ओह माय गॉड-2 की शूटिंग का सेट लगना शुरू हो गया है. जिसमें सबसे पहले क्षिप्रा नदी पर फिल्म की शूटिंग होगी. शुक्रवार को सती गेट मंदिर के पास फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर में शूटिंग की जाएगी. जिसको लेकर फिल्म सेट तैयार हो चुका है.
अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह के साथ किया ऐसा डांस स्टेप, कहा- घर पर न दोहराएं वरना...
दत्त का अखाड़ा और रामघाट पर दिखेंगे पंकज त्रिपाठी
शूटिंग टीम सबसे पहले सती गेट पर पहुंची. टीम ने यहां सती गेट, बड़ का पेड़ और पुराने शहर को दिखाते हुए कुछ सीन ही शूट किए. यहां दोनों तरफ से रास्ता रोककर शूटिंग की गई. इसके बाद उज्जैन में दत्त का अखाड़ा और रामघाट पर भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे. इनमें कुछ सीन में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ सकते हैं. यहां मूवी का 17 दिन का शेड्यूल रखा गया है. अक्षय कुमार महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग करेंगे. उज्जैन के बाद इंदौर में फिल्म शूट होगी.
दो दिन में शुरू होगी OMG-2 फिल्म की शूटिंग, एमपी में दिखेंगे अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी
हिट थी 2012 में आई Oh My God
2012 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'ओह माय गॉड’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी थे. जानकारी के अनुसार OMG 2 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को रिप्लेस किया गया है. फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में आयी OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर बेस्ड थी. जानकारी के मुताबिक फिल्म OMG-2 की कहानी भी यहीं से आगे बढ़ेगी और शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी.