उज्जैन। घट्टिया तहसील में आज किसान ऋण माफी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ऋण मुक्त किए गए किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया, साथ ही कार्यक्रम के बाद वचन पत्र में प्रत्येक गांव में गौशाला खोलने के वचन के अंतर्गत बनड़ा गांव में जिले की प्रथम भव्य गौशाला का लोकार्पण भी किया.
मीडिया से रूबरु होते हुए सचिन यादव ने बीजेपी को आड़े हाथो लेते हुए हॉर्स ट्रेडिंग पर कहा कि बीजेपी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है और उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होने वाली है. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी. बीजेपी पैसों के दम पर लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले न तो लोकतंत्र का सम्मान करते हैं, न ही जनादेश का. आज पैसों के दम पर भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं ये बड़ा निराशाजनक है. जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.