ETV Bharat / state

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बाद अब उज्जैन की एक मस्जिद पर मामला गर्माया - उज्जैन की एक मस्जिद पर मामला गर्माया

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद आजकल गर्म है. ज्ञानवापी मस्जिद की ही तरह अब उज्जैन में एक मस्जिद को लेकर इसी तरह के सवाल उठने लगे हैं. उज्जैन में महामंडलेश्वर ने एक मस्जिद पर दावा किया है कि यहां अंदर शिव और गणेश प्रतिमा मौजूद हैं. महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी महाराज ने कहा है कि मस्जिद की जांच हो. यहां वीडियोग्राफी करवाई जाए. अगर प्रशासन के जिम्मेदारों ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का दरवाजा भी खुला है. (Matter heats up on a mosque in Ujjain) (Gyanvapi Masjid controversy and now Ujjain) (Demand of documents related to mosque)

Matter heats up on a mosque in Ujjain
उज्जैन की एक मस्जिद पर मामला गर्माया
author img

By

Published : May 10, 2022, 6:28 PM IST

उज्जैन। महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने दावा किया है यहां की एक मस्जिद में गणेश जी, हाथी और घोड़े हैं. उज्जैन आवह्वान के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद और अखंड हिंदू सेना के अध्यक्ष ने दावा किया कि वर्ष 2007 में मस्जिद के अंदर जाकर देखा था तो पाया कि यहां भगवान गणेश की मूर्तियां, हाथी- घोड़े व पत्थरों पर विशाल पहरेदार सैनिकों की मूर्तियां अंदर हैं. संत ने इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है.

मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट लाने की मांग : महामंडलेश्वर ने ग्वालियर से मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट मंगवाने की बात कहते हुए हिंदुओं की संपत्ति हिन्दू को देने की गुहार प्रशासन से लगाई है. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद सामने आने के बाद महामंडलेश्वर ने ये मांग उठाई है. उज्जैन क्षिप्रा नदी के तट पर है. राजाभोज की राजधानी रही है.

उज्जैन की एक मस्जिद पर मामला गर्माया

ETV भारत EXCLUSIVE : MP में बूंद-बूंद के लिए संघर्ष, झरियों-गड्ढों से पानी की जुगाड़, खच्चरों से ढो रहे पानी, बहुएं घर छोड़ गईं

मुगल शासकों ने तोड़ा था मंदिर : उन्होंने कहा कि उज्जैन एक दुर्लभ और प्राचीन स्थान है, जिस पर सन् 1600 में मुस्लिम मुगल शासकों ने तोड़कर कब्जा किया. उज्जैन के दानी गेट स्थित बिना नींव की मस्जिद में प्राचीन शिव मंदिर है. जिसमें आज भी गणेश प्रतिमा साफ़ दिखाई देती है. मस्जिद की फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाए. कोई उससे छेड़छाड़ नहीं करे.

उज्जैन। महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने दावा किया है यहां की एक मस्जिद में गणेश जी, हाथी और घोड़े हैं. उज्जैन आवह्वान के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद और अखंड हिंदू सेना के अध्यक्ष ने दावा किया कि वर्ष 2007 में मस्जिद के अंदर जाकर देखा था तो पाया कि यहां भगवान गणेश की मूर्तियां, हाथी- घोड़े व पत्थरों पर विशाल पहरेदार सैनिकों की मूर्तियां अंदर हैं. संत ने इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है.

मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट लाने की मांग : महामंडलेश्वर ने ग्वालियर से मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट मंगवाने की बात कहते हुए हिंदुओं की संपत्ति हिन्दू को देने की गुहार प्रशासन से लगाई है. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद सामने आने के बाद महामंडलेश्वर ने ये मांग उठाई है. उज्जैन क्षिप्रा नदी के तट पर है. राजाभोज की राजधानी रही है.

उज्जैन की एक मस्जिद पर मामला गर्माया

ETV भारत EXCLUSIVE : MP में बूंद-बूंद के लिए संघर्ष, झरियों-गड्ढों से पानी की जुगाड़, खच्चरों से ढो रहे पानी, बहुएं घर छोड़ गईं

मुगल शासकों ने तोड़ा था मंदिर : उन्होंने कहा कि उज्जैन एक दुर्लभ और प्राचीन स्थान है, जिस पर सन् 1600 में मुस्लिम मुगल शासकों ने तोड़कर कब्जा किया. उज्जैन के दानी गेट स्थित बिना नींव की मस्जिद में प्राचीन शिव मंदिर है. जिसमें आज भी गणेश प्रतिमा साफ़ दिखाई देती है. मस्जिद की फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाए. कोई उससे छेड़छाड़ नहीं करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.