ETV Bharat / state

उज्जैन: 12 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 18 मरीज स्वस्थ होने के बाद किए गए डिस्चार्ज

उज्जैन में देर रात 12 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तो वहीं 18 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं. जिले के कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट इलाकों का दौरा किया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Ujjain
Ujjain
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:02 AM IST

उज्जैन। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अबतक उज्जैन जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 48 पहुंच गया है. आज फिर 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं, जिसमें मरीज बेगमपुरा, कुम्हार गली, बहादुरगंज, संत नगर, अवंतीपुरा, बड़नगर, महिदपुर, तराना, के रहने वाले है. वहीं स्वस्थ्य होकर आज 18 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं. जिसमें एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार-बार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कई जगह लोग मनमर्जी कर रहे हैं, ऐसे ही एक उदाहरण उज्जैन शहर के बेगमपुरा देवासी क्षेत्र में आया है, यहां एक ही परिवार के 12 लोग पॉजिटिव निकले हैं. इन सभी को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उज्जैन कोतवाली थाना क्षेत्र के निजातपुरा को कलेक्टर के आदेश पर कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है, यह क्षेत्र 22 अप्रैल को एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कंटेनमेंट घोषित किया गया था. 21 दिनों से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जाने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है.

उज्जैन कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और घर-घर जाकर सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चार तहसील मुख्यालय का जायजा लिया और उन्होंने निर्देश दिए की, सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों के सर्वे कराए जाएं और संदिग्ध की पहचान हो सके ऐसी रणनीति बनाई है.

उज्जैन। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अबतक उज्जैन जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 48 पहुंच गया है. आज फिर 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं, जिसमें मरीज बेगमपुरा, कुम्हार गली, बहादुरगंज, संत नगर, अवंतीपुरा, बड़नगर, महिदपुर, तराना, के रहने वाले है. वहीं स्वस्थ्य होकर आज 18 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं. जिसमें एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार-बार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कई जगह लोग मनमर्जी कर रहे हैं, ऐसे ही एक उदाहरण उज्जैन शहर के बेगमपुरा देवासी क्षेत्र में आया है, यहां एक ही परिवार के 12 लोग पॉजिटिव निकले हैं. इन सभी को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उज्जैन कोतवाली थाना क्षेत्र के निजातपुरा को कलेक्टर के आदेश पर कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है, यह क्षेत्र 22 अप्रैल को एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कंटेनमेंट घोषित किया गया था. 21 दिनों से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जाने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है.

उज्जैन कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और घर-घर जाकर सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चार तहसील मुख्यालय का जायजा लिया और उन्होंने निर्देश दिए की, सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों के सर्वे कराए जाएं और संदिग्ध की पहचान हो सके ऐसी रणनीति बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.