ETV Bharat / state

Actor Manoj Joshi उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में दोष निवारण पूजन अनुष्ठान करवाया - उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में पूजा करने गए मनोज जोशी

फिल्म अभिनेता और रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार कहे जाने वाले मनोज जोशी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष निवारण पूजन अनुष्ठान करवाया. मंगल दोष के चलते यहां पहले भी कई कलाकार पूजन करवा चुके हैं. actor manoj joshi reach ujjain, ujjain mangalnath temple manoj joshi worship

actor manoj joshi reach ujjain
अभिनेता मनोज जोशी पहुंचे उज्जैन
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:12 PM IST

उज्जैन। टीवी सीरियल अशोका में चाणक्य की भूमिका अदा करने वाले मनोज जोशी गुरुवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. मनोज जोशी अपने परिवार संग बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचे और मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन अनुष्ठान करवाया. जिसके बाद मनोज जोशी बाबा महाकालेश्वर, भैरव बाबा के दर्शन सहित तमाम तीर्थ स्थल आशीर्वाद लेने पहुंचे. (actor manoj joshi reach ujjain)

उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में पूजा करने गए मनोज जोशी

मंगलनाथ मंदिर में होती है मंगल दोष की पूजा: धार्मिक व तीर्थ नगरी उज्जैन जहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ दर्शन के साथ मंगल दोष, कालसर्प दोष और अन्य दोषों से मुक्ति के लिए अपने गुरु जनों द्वारा बताए गए मार्ग अनुसार पूजन अभिषेक करवाने के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है अवंतिका नगरी उज्जैन में अन्य तीर्थों के मुकाबले किसी भी प्रकार के पूजन अभिषेक का 10 गुना अत्यधिक फल मिलता है. मंगलनाथ मंदिर में मंगलदोष निवारण के लिए यूं तो कई अभिनेता अभिनेत्री आ चुके हैं, लेकिन हाल ही में प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक एक्टर महेश मांजरेकर और उनके बाद मंगल दोष दूर करवाने एक्ट्रेस रिद्धिमा के साथ टीवी सीरियल्स की जानी मानी निर्देशिका एकता कपूर भी पहुंची थी. (ujjain mangalnath temple manoj joshi worship)

Ujjain Mahakaleshwar Temple: आज बाबा महाकाल राजा के रूप में आए नजर, आभूषण और मुकुट किया धारण, करिए LIVE दर्शन

भात पूजा के लिए उज्जैन पहुंचे एक्टर मनोज जोशी: मंगलनाथ मंदिर में गुरुवार को फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने परिवार संग मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि, विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. मनोज जोशी को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया, इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है. (manoj joshi worship for removal of defects)

उज्जैन। टीवी सीरियल अशोका में चाणक्य की भूमिका अदा करने वाले मनोज जोशी गुरुवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. मनोज जोशी अपने परिवार संग बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचे और मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन अनुष्ठान करवाया. जिसके बाद मनोज जोशी बाबा महाकालेश्वर, भैरव बाबा के दर्शन सहित तमाम तीर्थ स्थल आशीर्वाद लेने पहुंचे. (actor manoj joshi reach ujjain)

उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में पूजा करने गए मनोज जोशी

मंगलनाथ मंदिर में होती है मंगल दोष की पूजा: धार्मिक व तीर्थ नगरी उज्जैन जहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ दर्शन के साथ मंगल दोष, कालसर्प दोष और अन्य दोषों से मुक्ति के लिए अपने गुरु जनों द्वारा बताए गए मार्ग अनुसार पूजन अभिषेक करवाने के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है अवंतिका नगरी उज्जैन में अन्य तीर्थों के मुकाबले किसी भी प्रकार के पूजन अभिषेक का 10 गुना अत्यधिक फल मिलता है. मंगलनाथ मंदिर में मंगलदोष निवारण के लिए यूं तो कई अभिनेता अभिनेत्री आ चुके हैं, लेकिन हाल ही में प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक एक्टर महेश मांजरेकर और उनके बाद मंगल दोष दूर करवाने एक्ट्रेस रिद्धिमा के साथ टीवी सीरियल्स की जानी मानी निर्देशिका एकता कपूर भी पहुंची थी. (ujjain mangalnath temple manoj joshi worship)

Ujjain Mahakaleshwar Temple: आज बाबा महाकाल राजा के रूप में आए नजर, आभूषण और मुकुट किया धारण, करिए LIVE दर्शन

भात पूजा के लिए उज्जैन पहुंचे एक्टर मनोज जोशी: मंगलनाथ मंदिर में गुरुवार को फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने परिवार संग मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि, विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. मनोज जोशी को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया, इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है. (manoj joshi worship for removal of defects)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.