ETV Bharat / state

उपार्जन नीति का पालन नहीं करने पर दो खरीदी केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने कहा कि जिला स्तरीय दल द्वारा शिकायत मिलने पर खरीदी केंद्र सेवा सहकारी संस्था उड़ाता और खरीदी केंद्र मां हरसिद्धि जेवाएस गोदाम पींगलेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया.

Action against two procurement centers
दो खरीदी केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:00 PM IST

उज्जैन। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने कहा कि जिला स्तरीय दल द्वारा शिकायत मिलने पर खरीदी केंद्र सेवा सहकारी संस्था उड़ाता और खरीदी केंद्र मां हरसिद्धि जेवाएस गोदाम पींगलेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अव्यवस्थाओं के कारण संचालक पर कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया गया.

  • नियम विरुद्ध तौल करने पर कार्रवाई

उज्जैन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उपार्जन नीति के विपरीत गोदाम संचालक भूपेंद्र वर्मा गोदाम के अंदर तौल करवा रहे थे. साथ ही किसानों के नियम विरुद्ध अग्रिम मैसेज वालों को टोकन नंबर दिया जाना पाया गया. इसके कारण लगातार एक सप्ताह से केंद्र पर भारी अव्यवस्था पैदा हुई. केंद्र पर किसानों की ट्रालियों के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई और किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई. साथ ही पर्याप्त तोल कांटे की व्यवस्था नहीं थी. गोदाम स्तरीय केंद्र पर उपलब्ध कराए गए सर्वे को भी नियम अनुसार काम करने के लिए लगातार बाधित करने के लिए दबाव डालने और गोदाम संचालक द्वारा पहले भी दो गोदाम सर्वेयर बदलना पाया गया.

धान का गोरखधंधा, तहसीलदार ने जब्त की 250 बोरी धान

  • इन गोदामों पर की गई कार्रवाई

अधिकारियों ने गोदाम संचालक मां हरसिद्धि ,जेवीएस गोदाम पिंगलेश्वर और सेवा सहकारी संस्था उंडासा के संस्था प्रबन्धक दीनदयाल शर्मा के खिलाफ उपार्जन निधि निर्देशों का पालन नहीं करने और केंद्र पर भारी अव्यवस्था उत्पन्न करने का केस दर्ज किया गया. गोदाम संचालक को गोदाम स्तरीय केंद्र पृथक करने को लेकर गोदाम को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की गई.

उज्जैन। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने कहा कि जिला स्तरीय दल द्वारा शिकायत मिलने पर खरीदी केंद्र सेवा सहकारी संस्था उड़ाता और खरीदी केंद्र मां हरसिद्धि जेवाएस गोदाम पींगलेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अव्यवस्थाओं के कारण संचालक पर कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया गया.

  • नियम विरुद्ध तौल करने पर कार्रवाई

उज्जैन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उपार्जन नीति के विपरीत गोदाम संचालक भूपेंद्र वर्मा गोदाम के अंदर तौल करवा रहे थे. साथ ही किसानों के नियम विरुद्ध अग्रिम मैसेज वालों को टोकन नंबर दिया जाना पाया गया. इसके कारण लगातार एक सप्ताह से केंद्र पर भारी अव्यवस्था पैदा हुई. केंद्र पर किसानों की ट्रालियों के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई और किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई. साथ ही पर्याप्त तोल कांटे की व्यवस्था नहीं थी. गोदाम स्तरीय केंद्र पर उपलब्ध कराए गए सर्वे को भी नियम अनुसार काम करने के लिए लगातार बाधित करने के लिए दबाव डालने और गोदाम संचालक द्वारा पहले भी दो गोदाम सर्वेयर बदलना पाया गया.

धान का गोरखधंधा, तहसीलदार ने जब्त की 250 बोरी धान

  • इन गोदामों पर की गई कार्रवाई

अधिकारियों ने गोदाम संचालक मां हरसिद्धि ,जेवीएस गोदाम पिंगलेश्वर और सेवा सहकारी संस्था उंडासा के संस्था प्रबन्धक दीनदयाल शर्मा के खिलाफ उपार्जन निधि निर्देशों का पालन नहीं करने और केंद्र पर भारी अव्यवस्था उत्पन्न करने का केस दर्ज किया गया. गोदाम संचालक को गोदाम स्तरीय केंद्र पृथक करने को लेकर गोदाम को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.