उज्जैन। अन्नपूर्णा नगर निवासी राजेश गंगवाल को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया, जिसके बाद फर्जी नंबर वाले ठगों ने पांच बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 49295 रुपए खाते से उड़ा दिये, इस घटना के करीब एक वर्ष बाद साइबर सेल को सफलता हाथ लगी और झारखंड के जमशेदपुर से आरोपी को दबोच लिया है. जमशेदपुर से गिरफ्तार आरोपी को साइबर टीम उज्जैन लाकर पूछताछ कि तब आरोपी ने बताया कि उसने यू ट्यूब देख (Accused learned method of online cheating by watching YouTube) कर ठगी का तरीका सीखा था.
फ्री वाई-फाई के चक्कर में न हो जाएं Cyber Blackmailing का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान
49295 रुपए निकलने पर ठगी का पता चला
राजेश गंगवाल ने 2019 में राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराया था कि वह एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन स्मार्ट वाच ऑर्डर (fraud in online shopping) किया था और घड़ी में समस्या आने पर गूगल सर्च कर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला और फोन लगाया तो फोन उठाने वाले ने घड़ी से संबंधित जानकारी मुझसे मांगी और कहा कि आपको एक नंबर दिया जाएगा, जिस पर पूरी जानकारी फॉरवर्ड करना है, सभी जानकारी फर्जी कस्टमर केयर नंबर (fraud with fake customer care number) पर फॉरवर्ड करते ही एक के बाद एक कुल पांच ट्रांजेक्शन हुए और बैंक खाते से 49295 रुपए निकल गए, तब फरियादी राजेश को ठगी का पता चला.
यूट्यूब देख आरोपी ने सीखा था ठगी का तरीका
उप निरीक्षक अमित परिहार ने बताया कि आरोपी ने गूगल पर INFRILL.COM वेब साइट के कस्टमर केयर का नंबर डाला था, जिसके जरिए राजेश के साथ ठगी की गयी है, जिस पर अपराध क्रमांक 205/2020, 419, 420 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की गयी, विवेचना में डिजिटल तथ्यों एवं तकनीकी जानकारी मिलने पर उप निरीक्षक अमित परिहार, सहायक उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक कमलाकर उपध्याय ने झारखंड-पश्चिम बंगाल रवाना किया गया, तब टीम ने पुरलिया, जमशेदपुर, सरायकेला में छानबीन कर जमशेदपुर से सबराती अंसारी पिता मकसूद अंसारी निवासी मुस्लिम बस्ती कपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब पता चला कि आरोपी सबराती ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है. सबराती ने बताया कि लोगों के उधार चुकाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देख ठगी का तरीका सीखा था, जिसके बाद आरोपी ने कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की. सबराती कॉलर को यूपीआई लिंक भेजता था, जिसके बाद एक्टिवेट कर बैंक खाते से ठगी की वारदात करना शुरू किया, इस तरह उज्जैन निवासी राजेश गंगवाल आरोपी सबराती के झांसे में आ गये थे.
साइबर सेल की एडवायजरी! क्या करें और क्या न करें
- सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नंबर भूलकर भी सर्च न करें
- जिस वेबसाइट या एप से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है, उसी के हेल्प ऑप्शन पर जाकर अपनी समस्या का समाधान करना चाहिए
- लीगल वेबसाइट पर ही सर्च कर शॉपिंग करें
- कभी भी लिंक वाले मेसेज पर क्लिक नहीं करें
- किसी भी नंबर पर जानकारी फारवर्ड न करें.