ETV Bharat / state

तीन अलग- अलग हादसों में 4 लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:10 PM IST

उज्जैन, बालाघाट और सिंगरौली तीन जिलों में हुए तीन अलग- अलग हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. उज्जैन में एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं बालाघाट में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, सिंगरौली में सीवरेज का काम कर रहे युवक की मौत हो गई.

young man with a tractor fell in a well
कुएं में ट्रैक्टर सहित युवक गिरा

उज्जैन। तीन अलग- अलग हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. उज्जैन में एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं बालाघाट में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, सिंगरौली में सीवरेज का काम कर रहे युवक की मौत हो गई.

कुएं में गिरा ट्रैक्टर, किसान की मौत

उज्जैन के खाचरोद विकासखंड में रहने वाला आशीष उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो कुएं के पास अपना ट्रैक्टर साफ कर रहा था. इसी दौरान उसने ट्रैक्टर स्टार्ट करके आगे करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर रिवर्स गियर में पीछे जाने लगा, देखते ही देखते आशीष ट्रैक्टर समेत कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उसे किसी तरह बाहर निकाला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया.

बालाघाट में दो युवकों की मौत

बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम परसाटोला में डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सिंगरौली में युवक की मौत

सिंगरौली जिले के नगर निगम इलाके में सीवरेज का काम कर रहे युवक की गड्ढे में दबने से मौत हो गई. हादसे को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिजनों का कहना है कि, कंपनी की लापरवाही के कारण सुधीर शर्मा की मौत हुई है. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद मलवा हटाकर गड्ढे से शव को बाहर निकाला.

उज्जैन। तीन अलग- अलग हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. उज्जैन में एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं बालाघाट में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, सिंगरौली में सीवरेज का काम कर रहे युवक की मौत हो गई.

कुएं में गिरा ट्रैक्टर, किसान की मौत

उज्जैन के खाचरोद विकासखंड में रहने वाला आशीष उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो कुएं के पास अपना ट्रैक्टर साफ कर रहा था. इसी दौरान उसने ट्रैक्टर स्टार्ट करके आगे करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर रिवर्स गियर में पीछे जाने लगा, देखते ही देखते आशीष ट्रैक्टर समेत कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उसे किसी तरह बाहर निकाला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया.

बालाघाट में दो युवकों की मौत

बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम परसाटोला में डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सिंगरौली में युवक की मौत

सिंगरौली जिले के नगर निगम इलाके में सीवरेज का काम कर रहे युवक की गड्ढे में दबने से मौत हो गई. हादसे को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिजनों का कहना है कि, कंपनी की लापरवाही के कारण सुधीर शर्मा की मौत हुई है. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद मलवा हटाकर गड्ढे से शव को बाहर निकाला.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.