ETV Bharat / state

Ujjain चाइना डोर से फिर हादसा, गले में लगे 8 टांके, इस साल अब तक 8 हादसे - इस साल अब तक 8 हादसे

उज्जैन में लगातार चाइना मांझे से राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं. चाइना डोर से अभी तक 8 लोग घायल हो चुके हैं और 10 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 2 लोगों के मकान भी पुलिस ने तोड़ने की कार्रवाई की है. अब एक और व्यक्ति मकर संक्रांति के दिन हादसे का शिकार हो गया. उसके गले में 8 टांके आए हैं. उसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.

Accident again from Ujjain China Doo
Ujjain चाइना डोर से फिर हादसा
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:26 PM IST

उज्जैन। चाइना मांझा को लेकर पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उज्जैन में चाइना मांझा के कारण एक और हादसा हो गया. चाइना मांझा से घायल हुए व्यक्ति का नाम बद्री लाल है. वह जिले के तराना तहसील के निवासी हैं. उसके गले में 8 टांके आए हैं. तराना से उज्जैन आते वक्त गले में चाइना डोर फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

चोरी छुपे बिक रही चाइना डोर : जिला प्रशासन लगातार चाइना डोर बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन इसके बावजूद चोरी चुपके मार्केट में चाइना डोर बिक रही है और आम लोगों की जान खतरे में बनी हुई है. घायल बद्री लाल तहसील तराना के मुंडली ग्राम स्तिथ निवासी से उज्जैन परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कानीपुरा के पास चायना डोर गले में लपट गई और गला कट गया. राहगीरों व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बद्रीलाल की स्थिति सामान्य है और भी उपचाररत हैं. बद्री लाल की तरह बीते दिन देर शाम उज्जैन भाजपा दीनदयाल मंडल के कार्यालय मंत्री विष्णु पिता रामचन्द्र पोरवाल उम्र 40 वर्ष भी चाइना डोर में उलझने से घायल हुए थे और उनका नाक और होंठ कट गया था. विष्णु अपने ऋषि नगर स्थित निवास से जयसिंह पुरा पोरवाल धर्मशाला में मोसर कार्यक्रम में अपने बड़ौद निवासी चचेरे भाई दिनेश के साथ जा रहे थे. विष्णु का उपचार शहर के निजी अस्पताल में जारी है.

Accident again from Ujjain China Doo
Ujjain चाइना डोर से फिर हादसा

इस साल अब तक 8 लोग घायल : पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी दिसंबर माह से लेकर जनवरी 14 तक चायना डोर से 8 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें से चार लोगों की तो जान पर बन आई. इस साल का पहला मामला दिसंबर का है, जहां पर शहर के मालीपुरा निवासी शैलेंद्र परमार मित्र शुभम गहलोत के साथ चक्रतीर्थ गणेश मंदिर दर्शन कर मालीपुरा स्थित घर जा रहा था. उसी दौरान ढाबा रोड पर चाइना डोर शैलेन्द्र के गले में आ गई, जिससे शैलेंद्र परमार के गले में चोट आई थी. वहीं शुभम गहलोत का हाथ शैलेंद्र के गले से डोर निकालते वक्त कट गया था.

Ujjain मौत के मांझे पर पुलिस का जागरूकता अभियान, धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर से सतर्क कर रहा प्रशासन

लगातार हो रहे हादसे : इसके बाद दूसरा मामला एक 6 वर्षीय मासूम के साथ हुई घटना का है. जब वह स्कूल से अपने पिता के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान चायना डोर से उसका गला कट गया था. तीसरा मामला एक युवक का है, जब वो हरी फाटक से अपने घर की और जा रहा था. उसी दौरान डोर उसके गले में फंस गई थी, जिससे वो गंभीर घायल हो गया था. इसी तरह विगत रविवार को भी होमगार्ड सैनिक महाकाल मंदिर जा रहा था. इस दौरान शांति पैलेस के पास उसके गले में डोर अटक गई, जिससे वो भी गंभीर घायल हो गया. सोमवार को एक बुजुर्ग के पैर में चाइना डोर से फंस गई थी, उनके पैर की नस कट गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. शुक्रवार को एक युवक की नाक और होट कट गया और अब शनिवार को फिर से युवक का गला कटा.

उज्जैन। चाइना मांझा को लेकर पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उज्जैन में चाइना मांझा के कारण एक और हादसा हो गया. चाइना मांझा से घायल हुए व्यक्ति का नाम बद्री लाल है. वह जिले के तराना तहसील के निवासी हैं. उसके गले में 8 टांके आए हैं. तराना से उज्जैन आते वक्त गले में चाइना डोर फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

चोरी छुपे बिक रही चाइना डोर : जिला प्रशासन लगातार चाइना डोर बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन इसके बावजूद चोरी चुपके मार्केट में चाइना डोर बिक रही है और आम लोगों की जान खतरे में बनी हुई है. घायल बद्री लाल तहसील तराना के मुंडली ग्राम स्तिथ निवासी से उज्जैन परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कानीपुरा के पास चायना डोर गले में लपट गई और गला कट गया. राहगीरों व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बद्रीलाल की स्थिति सामान्य है और भी उपचाररत हैं. बद्री लाल की तरह बीते दिन देर शाम उज्जैन भाजपा दीनदयाल मंडल के कार्यालय मंत्री विष्णु पिता रामचन्द्र पोरवाल उम्र 40 वर्ष भी चाइना डोर में उलझने से घायल हुए थे और उनका नाक और होंठ कट गया था. विष्णु अपने ऋषि नगर स्थित निवास से जयसिंह पुरा पोरवाल धर्मशाला में मोसर कार्यक्रम में अपने बड़ौद निवासी चचेरे भाई दिनेश के साथ जा रहे थे. विष्णु का उपचार शहर के निजी अस्पताल में जारी है.

Accident again from Ujjain China Doo
Ujjain चाइना डोर से फिर हादसा

इस साल अब तक 8 लोग घायल : पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी दिसंबर माह से लेकर जनवरी 14 तक चायना डोर से 8 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें से चार लोगों की तो जान पर बन आई. इस साल का पहला मामला दिसंबर का है, जहां पर शहर के मालीपुरा निवासी शैलेंद्र परमार मित्र शुभम गहलोत के साथ चक्रतीर्थ गणेश मंदिर दर्शन कर मालीपुरा स्थित घर जा रहा था. उसी दौरान ढाबा रोड पर चाइना डोर शैलेन्द्र के गले में आ गई, जिससे शैलेंद्र परमार के गले में चोट आई थी. वहीं शुभम गहलोत का हाथ शैलेंद्र के गले से डोर निकालते वक्त कट गया था.

Ujjain मौत के मांझे पर पुलिस का जागरूकता अभियान, धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर से सतर्क कर रहा प्रशासन

लगातार हो रहे हादसे : इसके बाद दूसरा मामला एक 6 वर्षीय मासूम के साथ हुई घटना का है. जब वह स्कूल से अपने पिता के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान चायना डोर से उसका गला कट गया था. तीसरा मामला एक युवक का है, जब वो हरी फाटक से अपने घर की और जा रहा था. उसी दौरान डोर उसके गले में फंस गई थी, जिससे वो गंभीर घायल हो गया था. इसी तरह विगत रविवार को भी होमगार्ड सैनिक महाकाल मंदिर जा रहा था. इस दौरान शांति पैलेस के पास उसके गले में डोर अटक गई, जिससे वो भी गंभीर घायल हो गया. सोमवार को एक बुजुर्ग के पैर में चाइना डोर से फंस गई थी, उनके पैर की नस कट गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. शुक्रवार को एक युवक की नाक और होट कट गया और अब शनिवार को फिर से युवक का गला कटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.