उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं कुलपति से मिलने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगे ताले और चैनल तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.
विश्वविद्यालय में जबरने घुसने की कोशिश
फेलोशिप को लेकर हंगामा
ABVP के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में Phd कर रहे छात्रों को यूजीसी फैलोशिप देता है, जिसमें अलग-अलग ग्रांट के अलग-अलग पेमेंट निर्धारित होते हैं, पर दो दिन पहले विश्वविद्यालय के एक छात्र ने आरोप लगाते हुए ऑडियो क्लिप भी सौंपी थी, जिसमें बताया गया था कि सद्दाम नामक दलाल, अधिकारी का नाम लेकर फेलोशिप का पैसा दिलवाने के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, जिसे लेकर एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा किया.
कुलपति ने छात्रों को अश्वासन देते हुए कहा है कि वे तीन दिन के अंदर इस मामले की कार्रवाई करेंगे.