उज्जैन। शहर में इन दिनों नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को 22 किलो गांजा के साथ पकड़ा है. जिसकी कीमत करीब 4 लाख 42 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
9 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी की तारामंडल नानाखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर स्थित दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर के पास एक व्यक्ति नीला रंग की टीशर्ट और काले रंग की पेंट पर खड़ा है. जिसके पास दो ट्रैवल बैग जो लाल और कत्थई रंग का है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है. युवक वहां किसी को बेचने के लिए खड़ा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली. जिसके पास से 22 किलो 100 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 11 लाख होना बताई गई है. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पूर्व में भी गुजरात में होटल संचालन का कार्य करता था. उसके बाद आरोपी ने नानाखेड़ा क्षेत्र में ढाबा खोला. लेकिन कोविड-19 के कारण चल नहीं पाया. युवक ने बताया कि गुजरात के मिर्ची व्यापारी से संपर्क में होने के कारण गांजा व्यापारी के संपर्क में आया. पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते उसने व्यापारियों से संपर्क किया और ओडिशा से गांजा लेकर उज्जैन स्थानों पर बेचने का कारोबार शुरू किया.
एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी दी
एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में साल भर में अब तक कुल 2 क्विंटल गांजा पुलिस ने जब्त कर चुकी है. जिसकी कीमत 60 लाख करीब है. वहीं कार्रवाई हुई है, जिसमें 11 लाख कीमत के गांजे को पुलिस ने जब्त किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि ओड़िशा से लाया जाना बताया है. वही मामले में लगातार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.