उज्जैन। शहर की हीरामल की चाल में स्थित महादेव मंदिर में उस वक्त भगदड़ मच गई जब वहां दशामाता की पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में 40 से 50 महिलाएं घायल हो गई हैं , जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी का इलाज जारी है.
उज्जैन चैत्र महीने की दसवीं के दिन की जाने वाली दशा माता पूजा के दौरान पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. सभी घायल महिलाओं का उज्जैन के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वहीं मधुमक्खियों के हमले में 7-8 बच्चे भी शामिल हैं.
जिला अस्पताल चिकित्सालय के डॉक्टर की माने तो कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं हैं, सभी को उचित इलाज दिया जा रहा है.