उज्जैन। सेंट पॉल स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में अचानक आग लग गई. मामला हरिओम तोल कांटा और बाफना पार्क कॉलोनी के बीच का बताया जा रहा है. जहां आग लगते ही कार धू-धू कर जलने लगी. ऐसे में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक कार सेंट पॉल स्कूल के आगे पहुंची थी, तभी चलती कार में आग लग गई, कार से उठती आग की लपटें देख कार सवारों को बचा लिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि भेरूगढ़ निवासी वसीम ने राजगढ़ में रहने वाले विजय कुमार को कार बेची थी. कार खरीदने के बाद वह कार लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में हादसा हो गया. हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.