उज्जैन। स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. जहां एक ओर कई स्वास्थकर्मियों के कोरोना वैक्सीन न लगवाने की खबरें और वैक्सीन को लेकर कई अफवाएं सामने आईं हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ जिम्मेदार लोग वैक्सीन को लगवाकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तारतम्य में आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ शरद चंद्रोकर जिनकी आयु 84 वर्ष है को भी वैक्सिंग लगाया गया. साथ ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एमके राठौर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश भटनागर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाया. 84 वर्ष के डॉक्टर चन्द्रोकर कोरोना वैक्सीन लगवा कर स्टाफ व आमजन का हौसला बढ़ाया.
देश भर में 357 दिन बाद कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सिनेशन की शुरुआत की गई है. जिसमें प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारियों को दी गई है. दूसरे फेज में भी फ्रंट लाइन वाररियर्स रहेंगे. जिसके बाद तीसरे दौर में आम जनों को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि संभाग स्तर पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही आमजन तक टिका पहुंचेगा. आपको बता दें उज्जैन में पहले चरण में कुल आज दिनांक तक करीब 2000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. पहले चरण में कुल 12411 संख्या चिन्हित की गई थी जिन्हें 28 दिन के अंदर दूसरा डोज दिया जाना है.
जिले में सबसे पहले टीका जिला चिकित्सालय में विगत 1980 से कार्यरत सफाई कर्मचारी के कैलाश सिसोदिया 61 वर्षीय को लगाया गया था. दूसरा टीका जिले के सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल को तीसरा सिविल सर्जन, टीकाकरण अधिकारी पी एन वर्मा को लगाया गया था. जिले में कुल 5 केंद्र बनाए गए .हैं जिसमें से दो शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्रों में है. फेज वन की शुरुआत में सर्वप्रथम सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, को प्राथमिकता दी गई है .जिसमें 1 दिन में 500 योद्धाओं को टीका लगेगा सभी को 28 दिन के अंदर दूसरा टीका भी लगाना है. केवल संख्या की बात करें तो 12411 चिन्हित की गई है.