उज्जैन। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इससे हो रही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं उज्जैन से आज खुशी की खबर सामने आई है जहां 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज की दोबारा जांच करने पर नेगेटिव आई है जिन्हें आज घर भेज दिया गया है.
शहर में आज जहां एक ही दिन में 14 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं शाम होते-होते राहत भरी खबर आई है. दरसल उज्जैन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही मरीजों में सुधार देखने को भी मिल रहा है. आज 7 कोरोना मरीजों की जब 14 दिन बाद जांच की गई तो यह लोग नेगेटिव निकले दोबारा जांच की तो भी यह फिर नेगेटिव निकले हैं. जिसके बाद इन मरीजों को आज घर भेज दिया गया है, और अगले 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइंन रहने की सलाह दी है.
अधिकारी अंकित अस्थाना ने स्वस्थ होकर घर जा रहे सभी कोरोना नेगेटिव मरीजों को फूल भेंटकर शुभकामनाएं दी. और उनसे आग्रह किया कि वे घर पर रहकर जो भी उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी हिदायतें दी गई हैं उनका पालन करें. साथ ही महापौर ने सभी से आह्वान किया है कि स्वस्थ होने के बाद अपने आसपास, मोहल्ले में कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूकता लाने का काम करें.