उज्जैन। जिले में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों से पुलिस उठक बैठक लगवा रही है, वहीं जांच के दौरान पाए गए 4 संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
चिकित्सा विभाग ने जानकारी दी है कि 27 दिन के लॉकडाउन में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आये करीब 2150 लोगों की जांच की गई, जिसमें 4 संदिग्धों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, पुलिस विभाग भी इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है.
राजस्व विभाग ने भी बैंकों और कियोस्क सेंटरों पर लग रही भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के बारे में समझाया जा रहा है. पुलिस के माध्यम से डिस्टेंस मैनेजमेंट किया जा रहा है. वहीं जनपद पंचायत के अधिकारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंचों, सचिवों और रोजगार सहायकों को भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात किया गया.