उज्जैन। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं. उज्जैन में अब तक उपचार के लिए कुल 212 मरीज है इनमें से 45 ऑक्सीजन पर है. डॉक्टर आशंका जता रहे हैं कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो ऑक्सीजन की कमी पड़ सकती है. स्थिति काबू के बाहर ना हो इसीलिए जिला प्रशासन ने दोबारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. इसमें से 200 रुपये की चालानी कार्रवाई कर हिदायत दी जा रही है. लेकिन जो लोग नहीं मान रहे हैं उन्हें पूरे दिन के लिए ओपन जेल भी भेजा जा रहा है. जिससे उन्हें कोरोना के प्रति भय बना रहे और आगे से लापरवाही ना करें. सुबह से अब तक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 200 लोगों को ओपन जेल भेजा गया है. साथ ही शपथ भी दिलाई गई है वहीं कई लोगों पर चालानी कार्रवाई निगम और पुलिस की टीम ने निगमायुक्त जिला कलेक्टर एसपी के आदेश अनुसार किए यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
सड़कों पर चालान
कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले और बिना मार्क्स सड़कों पर निकले लोगों को पुलिस और नगर निगम की टीम ने अलग-अलग पॉइंट पर खड़े होकर पकड़ा और चालानी कार्रवाई की. कई लोग पकड़े गए जाने के बाद भी गलती मानते हुए दिखे, तो कुछ लोगों ने आगे से माक्स का ध्यान रखने की बात कही. लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक भी ना सुनी. कुछ लोगों ने 200 का चालान कटवाया. वहीं जिसके पास 200 नहीं थे उनको पीजीपीटी B.Ed कॉलेज में बनाई गई ओपन जेल में भेजा दिया गया.
लगातार बढ़ रही है संख्या
मध्य प्रदेश भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में उज्जैन में यह आंकड़ा अब डराने लगा है. एक साल पहले मार्च 2020 में उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी और ऐसे में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया था. एक बार फिर इस साल मार्च में कोरोना संक्रमितओं की संख्या बढ़ रही है और अब फिर प्रशासन ने भी शक्ति बढ़ा दी है और लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. शहर के कई चौराहे पर आम लोग बिना माक्स के दिख जाएंगे वही बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग भीड़ लगाए खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
तहसीलदार श्रीकांत शर्मा की मानें तो लाख समझा के बावजूद जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं. उन्हें जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर रोका जा रहा है. चालानी कार्रवाई कराई जा रही है, साथ ही ऐसे लोग जो चालान नहीं दे सकते हैं, उन्हें शहर के ही PGBT बीएड कॉलेज मैं बनाई गई ओपन जेल में सुबह से शाम तक रखा जा रहा है. जिसमें भय का माहौल बना रहे.
- कोरोना की नई गाइडलाइन में यह दिए निर्देश
- भोपाल और इंदौर के अलावा महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर में बंद हॉल में आयोजित सभी तरह के कार्यक्रमों में 50 फीसदी हॉल की क्षमता के ही आयोजन हो सकेंगे.
- महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों में महाराष्ट्र से आए सभी यात्रियों की पहचान कर उन्हें 7 दिन क्वारंटाइन किए जाने की सलाह दी जाए. इसका प्रचार प्रसार नगरी निकाय और ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाए.
- प्रदेश के सभी जिलों में दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए. दुकानों में आने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कराए जाए. इसका पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए.
- सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर कोविड-19 की स्थितियों और रोकथाम के उपायों की समीक्षा करें.