उज्जैन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरे देश में हाहाकार मचा है, इसी कड़ी में उज्जैन में 16 मई यानि शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एक बार फिर 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, अब तक कुल 329 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
पांच मरीज घर पर ही करा रहे थे इलाज
उज्जैन में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में रहकर अपना इलाज करा रहे थे, जिसकी वजह से प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर जांच की थी. जांच टीम ने शनिवार तक 97 हजार 189 की जांच की. जांच में 26 लोग संदिग्ध पाए गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन सभी रोगियों को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया है. संक्रमितों के परिजनों की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया है.
इंदौर में भर्ती दो मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
उज्जैन के दो कोरोना मरीज इंदौर में भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कुल 148 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमित की जांच के लिए अगर उज्जैन में अत्याधुनिक मशीन आरटी-पीसीआर लगाया जाए तो इस महामारी की जांच तेजी से हो सकेगी. इसी को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मशीन की मांग की है.
उज्जैन में जैसे ही रात को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, पूरे जिले के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. वजह साफ है कि 50 दिन से अधिक के लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. शनिवार को जिन नए क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, उसमें नामदार पुरा, नलिया बाखल, कुमार गली, बहादुरगंज, लालबाई फूलबाई मार्ग, महेश नगर, खिलचीपुर नाका, शंकर भगवान, सरदारपुरा, गुदरी चौराहा, हैदरी अपार्टमेंट, तोपखाना, धोबी गली, कुशलपुरा, बेगम पूरा के अलावा पटेल गली, मालीपुरा, लक्ष्मीबाई मार्ग, जगदीश गली और नयापुरा से कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं.