उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इंदौर-भोपाल के बाद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कोरोना का तीसरा बड़ा हॉटस्पाट बन गया है. गुरूवार को 31 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 84 हो गई है.
उज्जैन में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में मरीजों का आंकड़ा 87पहुंच गया है. वहीं 7 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मरीज रिकवर हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के एक मरीज की गिनती इसमें नहीं की गई है.
मध्यप्रदेश में 1687के पार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है, वहीं 83 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 203 मरीज रिकवर हो चुके हैं.