उज्जैन। उज्जैन जिले की माधवनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान 5 युवकों के पास से करीब 18 लाख रुपए कैश बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि, सेठी बिल्डिंग के बाहर तीन बाइक के साथ पांच युवक खड़े थे. संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने पूछताछ की, तो युवकों के पास से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया हुआ. कैश का हिसाब न दे पाने पर पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की रात सेठी बिल्डिंग के बाहर चेकिंग के दौरान पुलिस को संदेह हुआ, तो वहां खड़े पांच युवक के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें रुपयों की गड्डी मिली. जिसके बारे में पूछताछ की गई, तो पकड़े गए युवक महेंद्र ने बताया कि, पैसा 'SPANDANA BANK' का है, जो की माइक्रो फाइनेंस कंपनी से संबंधित है. युवक ने बताया कि, बैंक ग्रामीणों को समूह लोन उपलब्ध करवाती है और यहां पैसा अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से रिकवर करके लाया गया है, जो टोटल 25 लाख के करीब था. जिसमें कुछ पैसे डिवाइन वैली डिपाजिट मशीन द्वारा हैदराबाद के 'SPANDANA BANK' में जमा किया गया है और बाकी बचे 18 लाख भी जमा करना था.
युवकों के मुताबित बाकी के बचे पैसों को आगर में जमा करना था, लेकिन उपचुनाव की वजह से वहां बैंक बंद थे. पैसा ज्यादा होने के कारण उज्जैन ब्रांच में जमा करने के लिए आए थे, लेकिन लेट हो गए और यहां भी जमा नहीं कर पाए. इसलिए डिपाजिट मशीन द्वारा जमा कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि, युवक अलग अलग इलाके के रहने वाले हैं और खुद को कंपनी का रिकवर कर्मचरी बता रहे हैं. ज्यादा मात्रा में नगदी होने की वजह से पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी जानकारी दी है.