ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच उज्जैन से राहत भरी खबर, 14 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना कहर के बीच उज्जैन से राहत भरी खबर सामने आयी है. पिछले दो दिनों में पीटीएस कोविड सेंटर से कोरोना संक्रमण के 14 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस चले गए. इस मौके पर अपर कलेक्टर अवि प्रसाद और डॉक्टरों ने शुभकामनाएं देकर उन्हें विदा किया. पढ़िए पूरी खबर...

14 corona patients became healthy in Ujjain
उज्जैन में 14 लोगों ने कोरोना को दिया मात
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:01 AM IST

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच उज्जैन जिले से राहत भरी खबर है. जिले के पीटीएस कोविड सेंटर से कोरोना संक्रमण के दो दिनों में 14 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस चले गए. अपर कलेक्टर अवि प्रसाद और डॉक्टरों ने शुभकामनाएं देकर उन्हें विदा किया. रविवार को 6 लोग और सोमवार को 8 लोग कोरोनावायरस से पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.

कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मरीजों को पीटीएस कोविड सेंटर में एडमिट किया गया था. यहां डॉक्टरों की देखभाल में वे ठीक हो गए. इस मौके पर अपर कलेक्टर अभी प्रसाद और नोडल अधिकारी डॉक्टर एएस तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

कोरोना को मात देकर घर जा रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने सही समय पर चैकअप कराया था और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया. मेडिकल स्टाफ ने उनकी अच्छे से देखभाल की. जिसकी बदौलत ही आज वे पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

वहीं एक व्यक्ति ने यह बताया कि उसके परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसलिए सभी की जांच की गई थी. आज उसके परिवार के सभी लोग ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच उज्जैन जिले से राहत भरी खबर है. जिले के पीटीएस कोविड सेंटर से कोरोना संक्रमण के दो दिनों में 14 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस चले गए. अपर कलेक्टर अवि प्रसाद और डॉक्टरों ने शुभकामनाएं देकर उन्हें विदा किया. रविवार को 6 लोग और सोमवार को 8 लोग कोरोनावायरस से पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.

कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मरीजों को पीटीएस कोविड सेंटर में एडमिट किया गया था. यहां डॉक्टरों की देखभाल में वे ठीक हो गए. इस मौके पर अपर कलेक्टर अभी प्रसाद और नोडल अधिकारी डॉक्टर एएस तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

कोरोना को मात देकर घर जा रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने सही समय पर चैकअप कराया था और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया. मेडिकल स्टाफ ने उनकी अच्छे से देखभाल की. जिसकी बदौलत ही आज वे पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

वहीं एक व्यक्ति ने यह बताया कि उसके परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसलिए सभी की जांच की गई थी. आज उसके परिवार के सभी लोग ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.