उज्जैन। जहरीली शराब कांड केस में उज्जैन पुलिस ने सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेश करने से पहले सभी का मेडिकल कराया गया. इसके साथ ही मामले में दो आरक्षकों को भी कोर्ट में पेश किया गया है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जितेंद्र भास्कर ने कहा कि अब तक सभी 12 आरोपियों गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच अधिकारी ने कहा पुलिस, कोर्ट से सभी आरोपियों की रिमांड मांगेगी.
जितेंद्र भास्कर के मुताबिक जो फैक्ट्री जहरीली शराब के लिए केमिकल बनाती थी, उस पर भी छापामार कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जिस फैक्ट्री में केमिकल बनता था, पुलिस ने उसके सैंपल लिए हैं. जब जांच अधिकारी से पूछा गया कि इस केस में आरक्षकों की क्या भूमिका थी, तो उन्होंने बताया कि आरक्षकों ने बदमाशों को मास्क और सैनेटाइजर मुहैया कराया था.
उपवास की मौन सियासत: कमलनाथ का विवादित बयान कांग्रेस से लिए बना मुसीबत, हमलावर हुई बीजेपी
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शुरुआती दौर में दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दोनों निगमकर्मी सिकंदर और गब्बर को बर्खास्त कर दिया था.
इन आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
गब्बर, अब्दुल, यूनुस, सिकंदर, नवाज शरीफ, आरक्षक शेख अनवर, आरक्षक शेख फारूक, जितेंद्र मुक्ति, राम लखन यादव, इरशाद कुरैशी, सय्यद परसत, संजय शर्मा और रूपेश कुमार को कोर्ट में पेश किया गया.