हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
10 दिसंबर 2021 शुक्रवार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सूर्योदय सप्तमी तिथि शाम 07:09 तक उसके उपरांत अष्टमी तिथि
भद्रा: आज शाम 07:09 से पूर्ण रात्रि तक भद्रा रहेगी
पंचक प्रारंभ: 09 दिसंबर गुरुवार प्रातः 10:10 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं
पंचक समाप्ति: 13 दिसंबर सोमवार रात 02:05 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति
नक्षत्र: शतभिषा नक्षत्र रात 09:48 तक उसके उपरांत पूर्वभद्रा नक्षत्र
राशि: कुंभ राशि पूर्ण रात्रि तक
CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि दी
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
चर-सामान्य: प्रातः 06:48 से 08:09 प्रातः तक
लाभ: प्रातः 08:09 से 09:30 प्रातः तक
अमृत: प्रातः 09:30 से 10:51 प्रातः तक
शुभ: दोपहर 12:12 से 01:33 दोपहर तक
चर-सामान्य: शाम 04:14 से 05:35 शाम तक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
लाभ: रात 08:54 से 10:33 रात तक
शुभ: रात 12:12 से 01:51 रात तक
अमृत: रात 01:51 से 03:31 रात तक
चर-सामान्य: रात 03:31 से 05:10 रात तक
MP Panchayat Election 2022 पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, 7 जनवरी को होगी सुनवाई
अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: दोपहर 12:12 से 12:33 दोपहर तक
आज का शुभ अंक: 1, 5, 8, 9
राहुकाल: प्रातः 10:51 से 12:12 दोपहर तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूल: आज के दिन पश्चिम दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से दही खाकर निकलें, कार्य में सफलता मिलेगी.