भोपाल. ग्वालियर में बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद कांग्रेस ने आज ग्वालियर में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे ग्वालियर के महाअभियान कार्यक्रम की धमक दिल्ली तक पहुंची है, जिसके बाद आज ये नेता ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे हैं. इसका मतलब है कि ग्वालियर चंबल में कांग्रेस का कोई नेता ही नहीं बचा है.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागपुर स्थित संघ कार्यालय पहुंचने को लेकर भी वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनका ये कदम स्वागत योग्य है. हम सब मिलकर भी संघचालक का आशीर्वाद लेते रहते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आरोप है कि जब ग्वालियर के विकास के लिए चंबल एक्सप्रेस वे आया था तब मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन अब बीजेपी की सरकार है और ग्वालियर चंबल के विकास को लेकर चंबल प्रोग्रेस वे पर काम शुरू हो गया है.
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की मजबूरी देखिए कि उसके पास चंबल अंचल में कोई नेता नहीं बचा, इसलिए भोपाल से स्पेशल प्लेन के जरिए नेताओं को ग्वालियर भेजा जा रहा है. ऐसे में ये नेता ग्वालियर जाकर क्या करेंगे.
वीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर एक तरफ जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मन में भी लड्डू फूट रहे हैं कि क्या कभी वो भी एमपी के अध्यक्ष बन पाएंगे.
हाल ही में पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की थी. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि संगठन को लेकर कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलने आते रहते हैं. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है, कार्यकर्ता के मन में यदि कोई बात होती भी है तो वो अपना पक्ष रखते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं.