टीकमगढ़। बल्देवगढ़ में एक विचलित कर देने वाली घटना में पति ने जहां ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. वहीं पति की मौत की खबर मिलने पर पत्नी भी फंदे पर झूल गई. पति-पत्नी के एक साथ आत्महत्या की खबर से हर कोई परेशान हो उठा. पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है.
स्टेशन पर लगभग दो घंटे बैठा रहा पंकज
बल्देवगढ़ निवासी पंकज नायक (32) चार बजे रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वहां पर एक पड़ोसी के मिलने पर उसने पंकज से यहां आने का कारण पूछा तो उसने एक मित्र का इंतजार करना बताया. इसके बाद पंकज रेलवे स्टेशन पर ही बैठा रहा. लोगों की माने तो पंकज यहां लगभग दो घंटे बैठा रहा.
मौके पर हुई पंकज की मौत
शाम 6 बजे के लगभग महामना ट्रेन आने का समय हुआ पंकज उठाकर स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर पहुंच गया. यहां पर जैसे ही ट्रेन आई पंकज उसके सामने आ गया. इस घटना में पंकज का एक हाथ धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पत्नी ने भी लगाया फंदा
पंकज की पत्नी माधुरी को यह जानकारी लगी तो वह भी स्तब्ध रह गई और उसने सीधे अपने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया. दुखी परिजनों का ध्यान जब इस ओर गया तो उसके कमरे की ओर भागे. देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी. परिजनों ने उसके हाथ की नब्ज देखी तो चल रही थी.
नौकरी जाने से परेशान पूर्व कर्मचारी ने लगाई फांसी, अडानी ग्रुप की कंपनी में करता था काम
बिना देरी किए परिजनों ने माधुरी को फंदे से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. लगभग दो साल पूर्व पंकज और माधुरी का विवाह हुआ था. दोनों को एक बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पंकज मानसिक रूप से परेशान था और लगातार मनोचिकित्सक की सलाह ले रहा था. इसी परेशानी के चलते घर में भी कुछ तनाव रहने लगा था, लेकिन ऐसा किसी को पता नहीं था कि पंकज ऐसा कदम उठा लेगा.