टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक जन जागरूकता और सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह और जिले के समाजसेवी, व्यापारी और पुलिस स्टाफ मौजूद थे. कोरोना मास्टर ट्रेनर नाबिल सिद्दिकी के द्वारा बारीकी से बताया गया कि कोरोना वायरस क्या होता और यह कैसे लोगों को प्रभावित कर हानि पहुंचाता और उससे बचने के क्या तरीके हैं. साथ ही उपाय बताये गये.
लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर न जाए. भीड़भाड़ वाले इलाको में जाने से बचे और सर्दी ज़ुकाम के मरीजों से बचकर रहे और हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें. वही मास्क लगाकर रहने की भी सलाह दी गई है. सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर को दिखाएं. साथ ही दूसरे लोगों को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करें.