टीकमगढ़। तेजस्विनी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक से फर्जी तरीके से रुपए निकालने से नाराज होकर चक्का जाम कर दिया, महिलाओं का आरोप समूह की ब्लॉक मित्र सुमन यादव ने पांच लाख रुपए का गबन किया है. इसी के विरोध में उन्होंने चक्काजाम किया है.
महिलाओं ने बताया कि आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समूह के माध्यम से महिलाएं बचत करती हैं और कार्य प्रारंभ करने के लिए उन्हें समूह से लोन दिया जाता है. जिसके लिए समूह की बैठक में प्रस्ताव देकर लोन देने की स्वीकृति दी जाती है और ये तय किया जाता है कि लोन कब तक चुकाया जाएगा, ये पूरा काम अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर से होता है, लेकिन ये राशि डीपीएम सुशील वर्मा और सुमन यादव ने फर्जी तरीके से अथॉरिटी देकर निकाल लिया है.
तेजस्विनी स्व-सहायता समूह के खाते से फर्जी तरीके से पैसा निकाले जाने से नाराज समूह की महिलाओं ने टीकमगढ़-झांसी हाइवे पर मढ़िया गांव के पास जाम लगा दिया. जिससे राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी की समझाइश और उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है, साथ ही एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद महिलाओं ने वाहनों को रास्ता दिया.