ETV Bharat / state

जिले में महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक नियमों की पाठशाला

टीकमगढ़ में सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक के नियमों के बारे में महिलाओं और लड़कियों को जानकारी देने के लिए पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.

women-and-girls-made-aware-of-traffic-rules
महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक पाठशाला
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 2:12 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शहर के सबसे बिजी चौराहे गांधी चौक पर पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया.ये पाठशाला को महिलाओं और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए आयोजित की गई थी. वाहन चलाने वाली महिलाओं ने भी गाड़ी रोक कर पाठशाला में हिस्सा लिया और ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी ली. इसमें नाबालिगों को गाड़ी न चलाने की सलाह दी.

महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक पाठशाला

साथ ही कहा के अपने घरों में भी छोटे बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, जब तक ड्राइविंग लाइसेंस न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइसेंस बनवाकर ही गाड़ी चलाए ताकि कोई कार्रवाई न हो सके.
यह भी बताया गया की सभी महिलाएं और लड़कियां अपनी गाड़ियों का बीमा समय पर करवाए, और अगर किसी गाड़ी का बीमा नहीं है या एक्सपायर हो गया है तो वाहन न चलाए. साथ ही हमेशा हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं.

टीकमगढ़। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शहर के सबसे बिजी चौराहे गांधी चौक पर पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया.ये पाठशाला को महिलाओं और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए आयोजित की गई थी. वाहन चलाने वाली महिलाओं ने भी गाड़ी रोक कर पाठशाला में हिस्सा लिया और ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी ली. इसमें नाबालिगों को गाड़ी न चलाने की सलाह दी.

महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक पाठशाला

साथ ही कहा के अपने घरों में भी छोटे बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, जब तक ड्राइविंग लाइसेंस न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइसेंस बनवाकर ही गाड़ी चलाए ताकि कोई कार्रवाई न हो सके.
यह भी बताया गया की सभी महिलाएं और लड़कियां अपनी गाड़ियों का बीमा समय पर करवाए, और अगर किसी गाड़ी का बीमा नहीं है या एक्सपायर हो गया है तो वाहन न चलाए. साथ ही हमेशा हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में ट्रेफिक रूल्स जागरूकता के तहत आज सड़को पर लगाई गई ट्रेफिक पाठ शाला ओर बिसेकर लड़कियों और महिलाओ को किया गया जागरूक


Body:वाईट / 01 आर्या पाराशर ट्रेफिक प्रभारी टीकमगढ़

वाईट /02 राखी यादव छात्रा टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही 2 व्हीलर गाड़ियों से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओर ट्रेफिक रूल्स को लेकर जागरूकता को लेकर आज टीकमगढ़ शहर के सबसे बड़े व्यस्तम चौराहे गांधी चौक पर ट्रेफिक पुलिस के द्वारा एक ट्रेफिक रूल्स जागरूकता की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें आज सिर्फ महिलाओ ओर स्कूल कॉलेज में पड़ने बाली लड़कियों के लिए यह पाठशाला सड़को पर आयोजित की गई और वाहन चलाने बाली महिलाओ ओर लड़कियों को रोक रोक कर उनको ट्रेफिक रूल्स के बारे में जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया जिसमें उनको बताया गया कि नावालिग कभी भी गाड़िया नही चलाये ओर अपने घरों में अपने अपने छोटे भाई बहिनों को भी गाड़ी न दे और बताया गया कि जबतक ड्राइविंग लाइसेंस न हो तो वाहन न चलाये बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है !और सभी लडकिया ओर महिलाये अपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनबाकर ही गाड़िया चलाये ओर पुलिस की कार्यवाही से बचे वही यह भी बताया गया कि सभी महिलाये ओर लडकिया अपनी अपनी गाड़ियों का बीमा समय से करवाये ओर यदि किसी गाड़ी का बीमा नही है और बीमा एक्सपायर होगया तो वाहन न चलाये जबतक की बीमा न होजाये ओर आप लोग गाड़ियों पर तीन तीन सवारियां बिठाकर गाड़िया कभी भी न चलाये वरना सभी का जुर्माना होगा और बिसेकर सभी लडकिया ओर महिलाये हेलमेट पहिनकर गाड़ी चलाये बगैर हेलमेट के कभी भी गाड़ी न चलाये हेलमेट पुलिस के डर से नही अपनी जान बचाने के लिए जरूर लगाएं जिससे ओर ओर आपका परिवार सुरक्षित रहेगा


Conclusion:टीकमगढ़ में जो यह पाठशाला आयोजित की गई थी इसमे सैकड़ों महिलाये ओर लड़कियों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी अपनी गाड़िया रोककर इस पाठशाला में शामिल हुई और ट्रेफिक के रूल्स जाने और खुद को जागरूक कर अपने परिवार और पड़ोस के लोगो ओर महिलाओ को जागरूक करने की बात कही गई और लड़कियों ने बताया कि यह एक अच्छा प्रयास है !और हम लोग इसमे सहयोग कर ओर महिलाओ ओर लड़कियों को भी ट्रेफिक के प्रति जागरूक करेंगे इस दौरान ट्रेफिक पाठशाला में ट्रेफिक प्रभारी आर्या पाराशर ने बड़ी ही गंभीरता ओर बिंदुबार तरीके से महिलाओ ओर लडकियो को समजाया गया कि वाहन चलाते बक्त ट्रेफिक नियमो का पालन कैसे किया जाता और क्या क्या कागजात लेकर चलना पड़ता है !वही यह भी बताया गया कि वाहन चलाते बक्त अपनी साइड का विषेस ध्यान रखे और स्पीड कम रखे ओर क्रॉसिंग में जल्दी न मुद्दे पहिले दाएं ओर बाए देखे फिर क्रॉसिंग करे जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है !वही उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का बीमा ओर गाड़ी का रजिस्ट्रेसन लेकर ही चले और प्रदूषण कार्ड भी जिससे कभी भी आपको कोई समस्या नही होगी और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे जिससे दुर्घटना के बक्त आपके जीवन को बचाया जा सके आज देश और प्रदेश और जिले में होने बाली वाहन दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत सिर में चोट लगने से होती है !यदि सिर में हेलमेट लगाकर चलोगे तो जिंदगी को बचाया जा सकता है !इसलिए सभी हेलमेट का उपयोग जरूर करे वाहन चलाते बक्त इस दौरान कुलदीप मिश्रा सूबेदार ट्रेफिक पुलिस और दर्ज़नो की संख्या में ट्रेफिक स्टाफ मौजूद रहा और सैकड़ों की संख्या में महिलाये ओर लडकिया मोजूद रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.