निवाड़ी। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है, साथ ही खेत खलिहान में पानी भर जाने के कारण खेतों में लगी फसल चौपट हो गई है. उड़द, मूंग, तिली के साथ ही मूंगफली और सोयाबीन की फसलों का नुकसान होने से किसान दुखी है. निवाड़ी जिले के मजरा गांव के किसान घनसू रायकवार ने बताया कि बारिश की वजह से फसल का पूरा नुकसान हुआ है. मूसलाधार बारिश होने के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है.
इसी प्रकार किसान सुनील कुशवाहा निवासी ढीमरपुरा ने बताया कि अब फसलों का नुकसान तो हो चुका है, हम किसान खेती मजदूरी के भरोसे रहते हैं अब नुकसान होने से हम क्या करेंगे. अब तो जिला प्रशासन से ही मांग कर सकते हैं कि अब हमें फसलों का उचित मुआवजा मिल जाए तो किसान को राहत मिल सकती है. नहीं तो सड़कों पर उतर जाएंगे.
निवाड़ी जिले में 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान में पानी भरा हुआ है. किसान परेशान हैं. इस बार की फसल लगभग चौपट हो चुकी है, ऐसे में अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश सरकार से इन किसानों को क्या राहत मिलती है.