ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः स्वीप गतिविधियों का दिखा असर, बढ़ा मतदान प्रतिशत

टीकमगढ़ में वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी हुई है. स्वीप प्रभारी के मुताबिक ये बढ़ोतरी स्वीप गतिविधियों के जरिए फैली जागरूकता की वजह से आई है.

author img

By

Published : May 16, 2019, 3:19 PM IST

स्वीप गतिविधियों का असर

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी. जागरूकता अभियान और स्वीप गतिविधियों के जरिए टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा है कि मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

स्वीप गतिविधियों का असर

स्वीप प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि प्रशासन ने स्वीप गतिविधियों के जरिए महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की थी. उन्होंने महिलाओं के लिए कई आयोजन किए थे. वे कहती हैं कि महिलाओं के वोटिंग परसेंट में हुई बढ़ोतरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. महिलाओं में स्वीप गतिविधियों से जागरूकता आई है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ा है. पहले टीकमगढ़ का वोटिंग परसेंटेज 49 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 69.47 हो गया है.

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी. जागरूकता अभियान और स्वीप गतिविधियों के जरिए टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा है कि मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

स्वीप गतिविधियों का असर

स्वीप प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि प्रशासन ने स्वीप गतिविधियों के जरिए महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की थी. उन्होंने महिलाओं के लिए कई आयोजन किए थे. वे कहती हैं कि महिलाओं के वोटिंग परसेंट में हुई बढ़ोतरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. महिलाओं में स्वीप गतिविधियों से जागरूकता आई है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ा है. पहले टीकमगढ़ का वोटिंग परसेंटेज 49 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 69.47 हो गया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार स्वीप के दौरान जन जागरूकता के चलते बड़ा मतदान का प्रतिसत ओर महिलाओ का वोट परसेंटेज बढ़ा


Body:वाईट /01 नीतू सिंह माथुर स्वीप प्रभारी जिला पंचायत सी ई ओ टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार 6 मई को मतदान के दौरान जो मतदान का प्रतिसत बढ़ा उसका श्रेय स्वीप गतिविधियों को जाता है पहिले टीकमगढ़ 06 आरक्षित लोकसभा सीट पर 49 प्रतिसत मतदान हुआ था लेकिन इस बार लोगो ने जागरूकता के चलते अपने अपने मत का उपयोग कर मतदान किया और टीकमगढ़ जिले का मतदान 69 प्रतिसत रहा और टीकमगढ़ लोकसभा का कुल मतदान सभी 8 विधानसभा को मिलाकर 66,47 प्रतिसत मतदान रहा जिसमे महिलाओ का वोट प्रतिसत भी बढ़ा और महिलाओ का वोट बढ़ने में वोट बिन्ना सेल्फी पोवाईट की रही ओर कई जगहों पर वोट बिन्ना सेल्फी बनाई गई थी और महिलाओ ने इस सेल्फी से जागरूकता प्राप्त कर खुद मतदान किया और अन्य महिलाओ को भी प्रेरित किया था इसके अलाबा ओर भी कई कार्यक्रम करवाये गए जैसे रोशन होता लोकतंत्र के तहत नदियों और धार्मिक स्थलों पर महिलाओ से रंगोली ओर दीपदान करवाया जिससे भी मतदान के प्रति जागरूकता बड़ी है


Conclusion:टीकमगढ़ लोकसभा सीट 06 जो आरक्षित है इस सीट में टीकमगढ़ निवाडी ओर छतरपुर जिलों की 8 विधानसभा सीटों को मिलाकर इस लोकसभा सीट को बनाया गया है जिसमे कुल मतदाता है16,46108 मतदाता है लेकिन इस बार मतदान में सभी 8 विधानसभाओ में 10,944227 मत पड़े और मतदाताओ ने जागरूकता का परिचय देकर मतदान किया जिसमें युवा और महिलाओ का मतदान बेहतर रहा और इन लोगो ने विकाश के नाम पर मतदान किया था और इस सीट से मोदी सरकार के मंत्री वीरेंद्र खटिक ओर कोंग्रेस से किरण मैदान में है और अब इनके भाग्य का फैसला तो हो ही चुका है लेकिन अब देरी है तो सिर्फ परिणाम की जो 23 तारीख को सबके सामने आजाबेगा की मोदी के मंत्री को मिलता है फिर से मौका या फिर कोंग्रेस की किरण की चमकती है किस्मत टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 6 मई को जो मतदान हुआ था उसमे 6,07,476 मत पुरुष बर्ग ने डाले थे और महिलाओ ने 4,86,865 मतों से मतदान किया गया था और देश मे साफ और स्वक्छ ओर विकास शील सरकार बनाने के लिए मतदान किया था और इस बार जो मतदान का 20 प्रतिसत मतदान बड़ा वह स्वीप गतिविधियों को जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.