टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी. जागरूकता अभियान और स्वीप गतिविधियों के जरिए टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा है कि मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
स्वीप प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि प्रशासन ने स्वीप गतिविधियों के जरिए महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की थी. उन्होंने महिलाओं के लिए कई आयोजन किए थे. वे कहती हैं कि महिलाओं के वोटिंग परसेंट में हुई बढ़ोतरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. महिलाओं में स्वीप गतिविधियों से जागरूकता आई है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ा है. पहले टीकमगढ़ का वोटिंग परसेंटेज 49 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 69.47 हो गया है.