टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. टिकट मिलने के बाद नेता वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे हैं. टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने में जुटे हैं. क्षेत्र में वीरेंद्र खटीक का विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद वह केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता के खुश होने का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र खटीक का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है. बीजेपी की सरकार में महिला, किसान, युवा, सभी को लाभ दिया गया है, जिससे जनता खुश है. उन्होंने कहा कि आवास बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता खुद कहती है कि जिसने उन्हें आवास दिए हैं, वोट उसी को जाएगा. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता से सतत संपर्क में रहती है, जबकि अन्य दल केवल चुनाव आने पर जनता के बीच पहुंचते हैं.
टीकमगढ़ के विकास पर वीरेंद्र खटीक ने कहा कि यहां कोई ट्रेन नहीं आई थी, उसे लाया गया. मैं लगातार यहां का विकास करता आ रहा हूं. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है, प्रत्याशी नहीं. वीरेंद्र खटीक ने कहा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम योजनाओं से जनता खुश है. इन्हीं योजनाओं के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं.