ETV Bharat / state

बकरी के अनोखे बच्चे को ग्रामीण मान रहे चमत्कार, रोज कर रहे पूजा पाठ - घटना को जेनेटिक डिसऑर्डर बताया है

टीकमगढ़ जिले के मांडुमर गांव में तीन दिन पहले पैदा हुए बकरी के बच्चे की आंख और मुंह की बनावट अन्य बकरे से एक दम अलग है. ग्रामीण इसे चमत्कार मानकर पूजा-पाठ करने लगे हैं.

अनोखा बकरा
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:37 PM IST

टीकमगढ़। जिले के मांडुमर गांव में एक अनोखे बकरे के जन्म के बाद गांव में पूजा पाठ और उसी एक झलक पाने कि लिए भीड़ इकट्ठठी हो रही है, दरअसल गांव में रहने वाले रामसहाय के घर बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चेहरे की बनावट कुछ अलग तरह की है, इस अनोखे बकरे के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं.

'राम' का अनोखा बकरा

बकरे के पालकों को दूध पिलाते देख लोग अचरज में हैं कि क्योंकि इस बकरी के बच्चे की आंख और मुंह की बनावट अन्य बकरे से एक दम अलग है. रामसहाय के घर में बकरी से जन्मे इस बच्चे की नाक नहीं है और दोनों आंख एक ही पलक में हैं वहीं मुंह अंदर की ओर धंसा हुआ है.

जिले के पशु चिकित्सक डॉक्टर बीएल पटेल का कहना है कि ये कोई चमत्कार नहीं है ये एक तरह का जैनेटिक डिसऑर्डर है, जो इंसान और जानवरों दोनों में होता है. पशु चिकित्सक ने इस घटना को जेनेटिक डिसऑर्डर बताया है लेकिन, गांव में कौतूहल का विषय बने इस बकरी के बच्चे ने रामसहाय के घर ऐसे लोगों का तांता लगवा दिया है, जो इसे कुदरत का चमत्कार मान बैठे हैं और पूजा पाठ करने लगे हैं.

टीकमगढ़। जिले के मांडुमर गांव में एक अनोखे बकरे के जन्म के बाद गांव में पूजा पाठ और उसी एक झलक पाने कि लिए भीड़ इकट्ठठी हो रही है, दरअसल गांव में रहने वाले रामसहाय के घर बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चेहरे की बनावट कुछ अलग तरह की है, इस अनोखे बकरे के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं.

'राम' का अनोखा बकरा

बकरे के पालकों को दूध पिलाते देख लोग अचरज में हैं कि क्योंकि इस बकरी के बच्चे की आंख और मुंह की बनावट अन्य बकरे से एक दम अलग है. रामसहाय के घर में बकरी से जन्मे इस बच्चे की नाक नहीं है और दोनों आंख एक ही पलक में हैं वहीं मुंह अंदर की ओर धंसा हुआ है.

जिले के पशु चिकित्सक डॉक्टर बीएल पटेल का कहना है कि ये कोई चमत्कार नहीं है ये एक तरह का जैनेटिक डिसऑर्डर है, जो इंसान और जानवरों दोनों में होता है. पशु चिकित्सक ने इस घटना को जेनेटिक डिसऑर्डर बताया है लेकिन, गांव में कौतूहल का विषय बने इस बकरी के बच्चे ने रामसहाय के घर ऐसे लोगों का तांता लगवा दिया है, जो इसे कुदरत का चमत्कार मान बैठे हैं और पूजा पाठ करने लगे हैं.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले एक अनोखे बकरे के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे है जिस बकरे की नाक और मुंह नही है जिससे लोगो का उसे देखने लगा ताता


Body:वाईट /01महेश शर्मा मंडुमर गांव ग्रामीण

वाइट् /02 कुमारी पूजा राजपूत बकरा मालिक मंडुमर गांव

वाइट् /03 डॉक्टर बी एल पटेल उपसंचालक पशुपालन बिभाग टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में एक अनोखे बकरे ने जन्म लिया है !जो एक अद्भुत आकृति का बना हुआ है !जिस कारण इस बकरे को देखने लोगो की काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है !दरअसल यह बकरा टीकमगढ़ जिले के मांडुमर गांव में रामसहाय राजपूत के यहां एक बकरी ने इस अद्भुत बकरे को जन्म दिया है !जिस बकरे की आंखे दोनों एक ही पलक में है !यह आंखे अलग अलग नही है !और इस बकरे की नाक नही है !और इस बकरे का मुँह भी नही है और यह बकरा एक अलग ही बनावट से बना हुआ है !इसके बकरे का जन्म हुए अभी 3 दिन हुए है !और इस बकरे को लोग भगवान का चमत्कार मान रहे है !और रामसहाय के घर इस बकरे को देखने का मजमा लगा हुआ है!


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के मांडुमर गांव में बकरी के जन्मा यह अनोखा बकरा जिले ने चर्चा का विषय बना हुआ है !और लोग इसको ऊपर बाले का करिश्मा मानकर पूजा पाठ में जुटे हुए है और उसके पैर भी पड़कर अपनी समस्या भी बता रहे है! और कहते है कि यह किसी चमत्कार से कम नही है !इस बकरे का मुंह न होने पर इसको बोतल से दूध पिलाया जाता है !इस बकरे की जीभ भी काफी लंबी है !सामान्य बकरों से लेकिन वही पशुपालन बिभाग के डॉक्टर इसको दिव्यांग्यता बता रहे और उनका कहना रहा कि माता के पेट से दिव्यांगता है !यह कोई चमत्कार नही यदि लोग इसको चमत्कार मानरहे है !तो यह कोरा अंधविस्वास है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.