टीकमगढ़। जिले के मांडुमर गांव में एक अनोखे बकरे के जन्म के बाद गांव में पूजा पाठ और उसी एक झलक पाने कि लिए भीड़ इकट्ठठी हो रही है, दरअसल गांव में रहने वाले रामसहाय के घर बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चेहरे की बनावट कुछ अलग तरह की है, इस अनोखे बकरे के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं.
बकरे के पालकों को दूध पिलाते देख लोग अचरज में हैं कि क्योंकि इस बकरी के बच्चे की आंख और मुंह की बनावट अन्य बकरे से एक दम अलग है. रामसहाय के घर में बकरी से जन्मे इस बच्चे की नाक नहीं है और दोनों आंख एक ही पलक में हैं वहीं मुंह अंदर की ओर धंसा हुआ है.
जिले के पशु चिकित्सक डॉक्टर बीएल पटेल का कहना है कि ये कोई चमत्कार नहीं है ये एक तरह का जैनेटिक डिसऑर्डर है, जो इंसान और जानवरों दोनों में होता है. पशु चिकित्सक ने इस घटना को जेनेटिक डिसऑर्डर बताया है लेकिन, गांव में कौतूहल का विषय बने इस बकरी के बच्चे ने रामसहाय के घर ऐसे लोगों का तांता लगवा दिया है, जो इसे कुदरत का चमत्कार मान बैठे हैं और पूजा पाठ करने लगे हैं.