टीकमगढ़। जिले में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन न करने पर दो मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि दुकान खोलने पर लोगों के बीच दूरी बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन ये मेडिकल इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे.
दरअसल, इन मेडिकल स्टोरों पर जमकर भीड़-भाड़ हो रही थी. बावजूद इसके संक्रमण से बचने के लिए लोगों के बीच दूरी बनाए रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिसके चलते लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की.
छापामार कार्रवाई के दौरान शिवा मेडिकल स्टोर और अनिल मेडिकल स्टोर में कोरोना को लेकर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. वहीं शिवा मेडिकल का लाइसेंस की डेट खत्म हो गई थी. इसके बाद भी दुकान संचालित हो रही थी. जिसके चलते दोनों दुकानों को सील कर दिया गया.