टीकमगढ़। ठंड के दस्तक देते ही कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में फिल हाल 60 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनकी संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिले के व्यापारियों ने सप्ताह में एक दिन मंगलवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया है.
कोरोना संक्रमण ने ठंड के साथ ही एक बार फिर वापसी कर ली है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शहर के व्यापपिरियों को भी शामिल किया गया था. जिसमें व्यापारियों ने संक्रमण से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. जिसमें हर मंगलवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. जिसमें जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क का उपयोग और सम-समय पर हाथों को सेनेटाइज करके ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है.