टीकमगढ़। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में रघुवीर सिंह तोमर ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अध्य्क्ष पद पर फिर से कब्जा जमा लिया है और 90 मतों से विजयी हुए. तीसरी बार अध्यक्ष बने रघुवीर का कहना है कि वह अपने अधिवक्ता साथियों की सुविधा का विशेष धयान रखकर कार्य करेंगे.
दरअसल अध्यक्ष पद को लेकर मनोज जैन, मान सिंह परमार, कमलकांत और रघुवीर सिंह तोमर मैदान में डटे थे, लेकिन तीसरी बार बाजी मारते हुए रघुवीर सिंह ने यह चुनाव जीत लिया. उनको 211 मत मिले, मनोज को 121, मान सिंह को 18 और कमल को 13 मत मिले. तीसरी बार अध्यक्ष बने रघुवीर का कहना है कि वह सबसे पहले न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए नए चैम्बर की व्यवस्था को लेकर प्रयास करेंगे. गृह निर्माण समितियों का गठन कर आवास की सुविधाएं देने पर कार्य किया जाएगा. न्यायालय परिसर में साथी अधिवक्ताओं को बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी और गरीब अधिवक्ताओं के लिए कुछ पैसे जमा कर और कुछ शासन से अनुदान प्राप्त कर आवास बनवाने के प्रयास किए जाएंगे.
टीकमगढ़ अभिभाषक संघ के चुनाव में 366 अधिवक्ताओं ने इस चुनाव में मतदान किया था. जिसमें उपाध्यक्ष अखिलेश नापित को चुना गया. इन्हें 206 मत मिले तो वहीं सचिव पद पर मनोज वर्मा को चुना गया और सह सचिव पद पर नीरज यादव को चुना गया. कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र चतुर्वेदी और पुस्तकालय अध्य्क्ष पद पर शिवनारायण सोनी को चुना गया.