टीकमगढ़। एक मां ने अपनी तीन बेटियों सहित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और कुएं से शवों को बाहर निकलवाया. चारों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की वजह सामने आ रही है. (Tikamgarh women body found in well)
मां के साथ तीन बेटियों का मिला शव: जतारा पुलिस थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि
थाने को सूचना मिली थी कि, मुहारा गांव में एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव कुएं में तैर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुंए से महिला और उसकी बेटियों के शव निकाले. पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला का नाम रामदेवी कुशवाहा (25) है. उसके साथ उसकी एक 5 साल, दूसरी 3 साल और तीसरी 8 महीने की बेटी का भी शव मिला है. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Tikamgarh mother body found with three daughter in Well)
पारिवारिक विवाद का है मामला: रामदेवी(25) पत्नी काशीराम कुशवाहा मंगलवार रात तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी. रात भर परिजन उनकी तलाश में जुटे रहे. बुधवाक सुबह करीब 4 बजे कुएं में देखा तो चारों के शव पानी में तैरते मिले. जतारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस जांच में प्राथमिक तौर पर पारिवारिक विवाद सामने आया है.