ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : धसान नदीं में फंसे तीन युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

टीकमगढ़ जिले ग्राम पंचायत बरमे में तीन युवक मछली पकड़ने दौरान धसान नदीं में अचानक बढ़े पानी में फंस गए, तीनों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

धसान नदी में मछली पकड़ने गए तीन युवक फंसे, बचाव के लिए रेस्क्यू जारी
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:59 PM IST

टीकमगढ़। जिले के ग्राम पंचायत बरमे के तीन लोग मछली पकड़ने के लिए धसान नदी पर गए थे. अचानक नदी का पानी बढ़ जाने से तीनों टापू पर फंस गए. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी और उन्होंने तुरंत डायल 100 को सूचना दी. डायल हंड्रेड और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया.

धसान नदी में मछली पकड़ने गए तीन युवक फंसे, बचाव के लिए रेस्क्यू जारी

प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी है. नगर सहित कई क्षेत्रों में बारिश के हालात बने हुए है. जिले के सबसे बड़े बान सुजारा बांध के केचमेंट ऐरिया व अन्य जिलों में हुई जोरदार बारिश के बाद पानी का बहाव तेज हो गया है. बांध प्रबंधन द्वारा बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गेट खोलकर धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.

बांध से पानी छोड़े जाने से खरीला के पास निकली धसान नदी उफान पर है. पानी पुल से 3 फीट ऊपर बहा रही है, जिसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. छतरपुर और टीकमगढ़ हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है.

टीकमगढ़। जिले के ग्राम पंचायत बरमे के तीन लोग मछली पकड़ने के लिए धसान नदी पर गए थे. अचानक नदी का पानी बढ़ जाने से तीनों टापू पर फंस गए. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी और उन्होंने तुरंत डायल 100 को सूचना दी. डायल हंड्रेड और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया.

धसान नदी में मछली पकड़ने गए तीन युवक फंसे, बचाव के लिए रेस्क्यू जारी

प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी है. नगर सहित कई क्षेत्रों में बारिश के हालात बने हुए है. जिले के सबसे बड़े बान सुजारा बांध के केचमेंट ऐरिया व अन्य जिलों में हुई जोरदार बारिश के बाद पानी का बहाव तेज हो गया है. बांध प्रबंधन द्वारा बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गेट खोलकर धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.

बांध से पानी छोड़े जाने से खरीला के पास निकली धसान नदी उफान पर है. पानी पुल से 3 फीट ऊपर बहा रही है, जिसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. छतरपुर और टीकमगढ़ हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है.

Intro:खरगापुर- धसान नदी में फसे 3 युवक। बांध सुजारा डेम का गेट खुलने से बड़ा पानी का बहाब ।दोपहर 2बजे मछली पकड़ने गये थे टापू पर। पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। तीनो युवह बरमे गांव के रहने बाले। बरमे गांव से निकली धासन नदी।रेस्क्यूब ऑपरेशन बना जारी।Body: जिले के ग्राम पंचायत बरमे के तीन लोग मछली पकड़ने के लिए धशान नदी पर गए थे अचानक नदी का पानी बड़ जाने से तीन लोग टापू पर फंस गए ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी और उन्होंने तुरंत डायल हंड्रेड को सूचना दी डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची।यह तीनों दोपहर 2:00 बजे के करीब नदी में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे।।प्रशासन और पुलिस को सूचना 6 बजे मौके पर पहुची टीम।Conclusion: प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी बना है। शनिवार और रविवार केा नगर सहित कई क्षेत्रों में बारिश का दौर बना रहा। जिले के सबसे बड़े बान सुजारा बांध के केचमेंट ऐरिया एवं अन्य जिलोें मे हुई जोरदार बारिश होने के बाद पानी की आवक हुई है। धसान के उदगम क्षेत्र रायसेन, विदिशा, सागर जैसे जिलों में हुई लगातार बारिश े बांध के केचमंेट ऐरिया में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसमें रविवार की शाम को बांध प्रबंधन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गेट खोलकर धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने से रविवार शाम 5 बजे खरीला के पास निकली धसान नदी उफान पर निकली जो पुल से 3 फिट ऊपर अपने बहाव में रही। जिसमे दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई। यहा तक कि यातायात छतरपुर ओर टीकमगढ़ मुख्य हाइवे मार्ग बाधित हो गया।वही दोपहर 2बजे बरमे निबासी गौरीशंकर आदिवासी,हरिराम नथुआ ओर रामदयाल आदिवासी जो मछली पकड़ने गए हुए थे। पानी बढ़ता देख नथुआ आदिवासी यह कहकर लौट आया की पानी बढ़ रहा बापिस चलो लेकिन तीन नही आये।की सुजारा डेम का गेट खुलने से पानी का बहाब बड़ा ओर तीनो युवक बरमे के पास बने टापू पर फंस गए। पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यूव ऑपरेशन जारी बना हुआ है।
वीडियो-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.