ETV Bharat / state

Tikamgarh Road Accident: टीकमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत

MP News: एमपी के टीकमगढ़ में मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया है. मृतक में 2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. (Tikamgarh Road Accident)

Tikamgarh Road Accident
टीकमगढ़ में सड़क हादसा कई लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 5:12 PM IST

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सूरजपुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई. कोई भी शख्स बच नहीं सका. इस बारे में लोगों का कहना है कि गाड़ी डिस्बैलैंस होकर डिवाइडर से टकराई और मौके पर जो मंजर था बेहद भयावह था.

कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन, 8 छात्र घायल

मृतकों में UP के निवासी भी शामिल: मुकेश शाक्य ने कहा कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने डिवाइडर को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में सभी की उम्र लगभग 40 साल के आस पास है. इनमें से दो उत्तर प्रदेश के मउरानीपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक पलेरा का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों मृतकों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है.

PTI

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सूरजपुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई. कोई भी शख्स बच नहीं सका. इस बारे में लोगों का कहना है कि गाड़ी डिस्बैलैंस होकर डिवाइडर से टकराई और मौके पर जो मंजर था बेहद भयावह था.

कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन, 8 छात्र घायल

मृतकों में UP के निवासी भी शामिल: मुकेश शाक्य ने कहा कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने डिवाइडर को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में सभी की उम्र लगभग 40 साल के आस पास है. इनमें से दो उत्तर प्रदेश के मउरानीपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक पलेरा का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों मृतकों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है.

PTI

Last Updated : Aug 2, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.