टीकमगढ़। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से बनाई जा रही लाखों रुपये की कच्ची शराब पकड़ी है. छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मऊचुंगी के पास कुछबन्धिया बस्ती में अवैध रुप से चल रही भट्टी पर बन रही शराब को नष्ट कर दिया. शराब की कीमत दो लाख बताई जा रही है.
टीकमगढ़ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाई जा रही लाखों की कच्ची शराब को पकड़ा और नष्ट किया. दरअसल, टीकमगढ़ शहर के मऊचुंगी के पास कुछबन्धिया बस्ती में कुछ लोग लंबे समय से अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए इस बस्ती में बनाई जा रही सारी शराब को नष्ट कर दिया.
इस अवैध शराब के जखीरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 टीम बनाकर कार्रवाई की और घरों में रखी सारी अवैध कच्ची शराब को अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया. कोतवाली टीआई ने बताया कि ये शराब 100 पेटियों में रखी थी और कुछ भट्टियों पर बनाई जा रही थी, नष्ट की गई शराब की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी भाग गए थे.