टीकमगढ। जिले में अलग-अलग जगह पर खोए हुए लगभग 27 मोबाइलों को खोजकर पुलिस ने शुक्रवार को उनके मालिकों को सौंप दिया है. जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार बताई जा रही है. बता दें कि खोए हुए मोबाइल कि शिकायत लोगों ने अपने-अपने पुलिस थानों में करवाई थी. जिसके बाद साइबर सेल ने 27 मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया था, जिससे सभी की लोकेशन मिली और सभी मोबाइलों को खोज निकाला गया.
टीकमगढ पुलिस ने खोजे लोगों के खोये हुए मोबाइल - tikamgarh police
शुक्रवार को टीकमगढ़ पुलिस ने अलग-अलग जगह पर खोए हुए 27 मोबाइलों को खोजकर उनके मालिकों को सौप दिए हैं. मोबाइलों की कीमत 2 लाख 70 हजार बताई जा रही है
पुलिस ने खोजे लोगों के मोबाइल
टीकमगढ। जिले में अलग-अलग जगह पर खोए हुए लगभग 27 मोबाइलों को खोजकर पुलिस ने शुक्रवार को उनके मालिकों को सौंप दिया है. जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार बताई जा रही है. बता दें कि खोए हुए मोबाइल कि शिकायत लोगों ने अपने-अपने पुलिस थानों में करवाई थी. जिसके बाद साइबर सेल ने 27 मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया था, जिससे सभी की लोकेशन मिली और सभी मोबाइलों को खोज निकाला गया.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ पुलिस ने लोगो के खोये हुए 27 मोबाइल साइवर सेल की मदद से दिए खोजकर
Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ
वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में अलग अलग झगहो पर खोये हुए तकरिवन 27 मोबाइलों को खोजकर पुलिस ने आज उनके मालिको को सौप दिए है !कही किसी का मोबाइल गिर गया तो कही किसी ने अपना मोबाइल छोड़ दिया और कई लोगो के मोबाइल वाइक चलाते बक्त गिर गए थे !लेकिन फिर खोजने पर भी नही मिले थे जिसकी सिकायत लीगो ने अपने अपने पुलिस थानों में करवाई थी और उनपर पुलिस ने कार्यवाही ओर खोजबीन कर उनको ढूंढ निकाला इसमे महत्पूर्ण भूमिका साइवर सेल पुलिस की रही जिन्होंने सभी 27 मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया और सभी की लोकेशन मिली और सभी मोबाइलों को खोज निकाला यह सभी मोबाइल तकरिवन 2,70,000 कीमत के थे जिनके खो जाने पर उनके मालिक परेसान थे
Conclusion:टीकमगढ पुलिस कंट्रोल रूम में आज पुलिस अधीक्षक ने सभी 27 मोबाइल के मालिकों को बुलाकर अपने हाथों से सभी के खोये मोबसिल बापिस किये ओर इन मोबाइलों को खोजने में महत्पूर्ण भूमीका रही मयंक नगायच सब इंस्पेक्टर साइवर सेल प्रभारी, रहमान खान आरक्षक साइवर सेल, जिन लोगो के यह मोबाइल गुमे थे उनमें ,अंकित त्रिपाठी ,अमित जेन,कमल सिंह, शरद खरे,प्रतिमा यादव,गौरीशंकर,प्रभात तिवारी दिलीप पाठक ओर हिमांचल अहिरवार मुन्ना कोरी सहित 17 ओर लोगो के मोबाईल पुलिस ने खोज कर दिए जो एक अच्छी पहल रही
Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ
वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में अलग अलग झगहो पर खोये हुए तकरिवन 27 मोबाइलों को खोजकर पुलिस ने आज उनके मालिको को सौप दिए है !कही किसी का मोबाइल गिर गया तो कही किसी ने अपना मोबाइल छोड़ दिया और कई लोगो के मोबाइल वाइक चलाते बक्त गिर गए थे !लेकिन फिर खोजने पर भी नही मिले थे जिसकी सिकायत लीगो ने अपने अपने पुलिस थानों में करवाई थी और उनपर पुलिस ने कार्यवाही ओर खोजबीन कर उनको ढूंढ निकाला इसमे महत्पूर्ण भूमिका साइवर सेल पुलिस की रही जिन्होंने सभी 27 मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया और सभी की लोकेशन मिली और सभी मोबाइलों को खोज निकाला यह सभी मोबाइल तकरिवन 2,70,000 कीमत के थे जिनके खो जाने पर उनके मालिक परेसान थे
Conclusion:टीकमगढ पुलिस कंट्रोल रूम में आज पुलिस अधीक्षक ने सभी 27 मोबाइल के मालिकों को बुलाकर अपने हाथों से सभी के खोये मोबसिल बापिस किये ओर इन मोबाइलों को खोजने में महत्पूर्ण भूमीका रही मयंक नगायच सब इंस्पेक्टर साइवर सेल प्रभारी, रहमान खान आरक्षक साइवर सेल, जिन लोगो के यह मोबाइल गुमे थे उनमें ,अंकित त्रिपाठी ,अमित जेन,कमल सिंह, शरद खरे,प्रतिमा यादव,गौरीशंकर,प्रभात तिवारी दिलीप पाठक ओर हिमांचल अहिरवार मुन्ना कोरी सहित 17 ओर लोगो के मोबाईल पुलिस ने खोज कर दिए जो एक अच्छी पहल रही