ETV Bharat / state

Tikamgarh Medical College: टीकमगढ़ जिले में 268 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास

Medical College will be built in Tikamgarh:टीकमगढ़ जिले में 268 करोड़ की लागत से शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. सीएम शिवराज ने वर्चुअली रूप से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. वहीं, 450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 6:41 PM IST

Medical college will be built in Tikamgarh
टीकमगढ़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज

टीकमगढ़। टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली रूप से जुड़े. उन्होंने लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया और बहनों को शुभकामनाएं दी. साथ ही ₹268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, टीकमगढ़ में आवेदन पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर पहली महिला हितग्राही लक्ष्मी देवी रैकवार का पंजीयन किया गया.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर ₹268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद @Drvirendrakum13 एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। #JansamparkMP pic.twitter.com/Sl8BKlQjDT

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 करेंगे: सीएम शिवराज ने कहा कि ''मेरे बहनों-भाइयों, हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कहा था कि लाड़ली बहनों को ₹1000 देंगे और बाद में बढ़ाकर ₹1250 करेंगे. अब अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों को ₹1250 मिलेंगे. आगे इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार करेंगे. बहनों की जिंदगी में खुशियां बनी रहें इसके लिए भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'' सीएम शिवराज ने कहा कि ''हम सरकार नहीं, परिवार चला रहे हैं. मैंने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर वादा किया था कि रसोई गैस सिलेंडर उन्हें 450 रुपये में मिलेगा.''

Also Read:

  • जो बच्चे अपने गांव की स्कूल में 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाए, उनको हमने स्कूटी दिलाई और 75% से ज्यादा नंबर जो बच्चे लाए उनको लैपटॉप दिलाया अब अगले साल 12वीं में बच्चे यदि 60% से ज्यादा नंबर लाएंगे तो उनको भी लैपटॉप दिलाया जाएगा: सीएम श्री@ChouhanShivraj #शिवराज_का_LPG_उपहार pic.twitter.com/c0FmW0eGUu

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन-बेतवा का प्रोजेक्ट हुआ मंजूर: सीएम शिवराज ने कहा कि ''किसान भाइयों, सिंचाई की व्यवस्था अगर कोई पार्टी कर रही है तो हमारी सरकार कर रही है. केन-बेतवा का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है. जल्दी ही इस परियोजना का भूमिपूजन होगा.'' उन्होंने कहा कि ''जो बच्चे अपने गांव के स्कूल में 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाए, उनको हमने स्कूटी दिलाई और 75% से ज्यादा नंबर जो बच्चे लाए उनको लैपटॉप दिलाया. अब अगले साल 12वीं में बच्चे यदि 60% से ज्यादा नंबर लाएंगे तो उनको भी लैपटॉप दिलाया जाएगा.''

टीकमगढ़। टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली रूप से जुड़े. उन्होंने लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया और बहनों को शुभकामनाएं दी. साथ ही ₹268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, टीकमगढ़ में आवेदन पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर पहली महिला हितग्राही लक्ष्मी देवी रैकवार का पंजीयन किया गया.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर ₹268 करोड़ से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद @Drvirendrakum13 एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। #JansamparkMP pic.twitter.com/Sl8BKlQjDT

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 करेंगे: सीएम शिवराज ने कहा कि ''मेरे बहनों-भाइयों, हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कहा था कि लाड़ली बहनों को ₹1000 देंगे और बाद में बढ़ाकर ₹1250 करेंगे. अब अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों को ₹1250 मिलेंगे. आगे इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार करेंगे. बहनों की जिंदगी में खुशियां बनी रहें इसके लिए भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'' सीएम शिवराज ने कहा कि ''हम सरकार नहीं, परिवार चला रहे हैं. मैंने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर वादा किया था कि रसोई गैस सिलेंडर उन्हें 450 रुपये में मिलेगा.''

Also Read:

  • जो बच्चे अपने गांव की स्कूल में 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाए, उनको हमने स्कूटी दिलाई और 75% से ज्यादा नंबर जो बच्चे लाए उनको लैपटॉप दिलाया अब अगले साल 12वीं में बच्चे यदि 60% से ज्यादा नंबर लाएंगे तो उनको भी लैपटॉप दिलाया जाएगा: सीएम श्री@ChouhanShivraj #शिवराज_का_LPG_उपहार pic.twitter.com/c0FmW0eGUu

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन-बेतवा का प्रोजेक्ट हुआ मंजूर: सीएम शिवराज ने कहा कि ''किसान भाइयों, सिंचाई की व्यवस्था अगर कोई पार्टी कर रही है तो हमारी सरकार कर रही है. केन-बेतवा का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है. जल्दी ही इस परियोजना का भूमिपूजन होगा.'' उन्होंने कहा कि ''जो बच्चे अपने गांव के स्कूल में 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाए, उनको हमने स्कूटी दिलाई और 75% से ज्यादा नंबर जो बच्चे लाए उनको लैपटॉप दिलाया. अब अगले साल 12वीं में बच्चे यदि 60% से ज्यादा नंबर लाएंगे तो उनको भी लैपटॉप दिलाया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.