टीकमगढ़। राज्य सरकार की कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. अगर रिपोर्ट ठीक आती है, तो कायाकल्प की टीम अस्पताल को विकसित करने के लिए चुन सकती है.
दरअसल मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग साफ-स्वच्छ और सभी सुविधाओं से लैस अस्पतालों को कायाकल्प योजना के तहत चुनता है. जिसके बाद वो उन अस्पतालों को डेवलप करने के लिए राशि देता है. बता दें कि व्यवस्थाओं और साफ-सफाई के मामले में भिंड का जिला अस्पताल टॉप पर है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ रूपए भी दिए थे. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने भिंड अस्पताल से एक टीम को निरीक्षण के लिए टीकमगढ़ जिला अस्पताल भी भेजा था. इस अस्पताल को भी प्रदेश में दूसरा स्थान मिल चुका है. जिसके बाद राज्य शासन ने इसे विकसित करने के लिए 25 लाख रुपए भी दिए थे.
इस साल कायाकल्प योजना के लिए अस्पतालों का चयन फिर से किया जाना है, इसलिए टीम को सुविधाओं का जायजा लेने भेजा गया था. टीम में शामिल डॉ आर एन राजोरिया ने बताया कि अस्पताल का स्टाफ नया है, वो चीजें सीखने की कोशिश कर रहे हैं. साफ-सफाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, उसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां हैं जिन्हें जल्द ठीक कर लिया जाएगा.