टीकमगढ़। आईपीएल सट्टा को लेकर पुलिस की ओर से निरतंर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवकों के पास से सट्टे के कार्य में प्रयुक्त एक कार, 4 मोबाइल सहित रुपये जब्त किए हैं. पुलिस की ओर से इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मुखबिर ने दी थी सूचनाः मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल सट्टा खेलने की पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी युवक शहर में आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा के दांव लगवाते थे. इनके पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन सहित एक कार और 6 हजार रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक नितिन यादव, प्रकाश यादव, दीपेन्द्र यादव व फिरोज खान शहर के ढोगा मैदान में कार में बैठ कर ऑनलाइल सट्टा खेल रहे थे. पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपियों से की जा रही पूछताछः इस मामले को लेकर एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की ओर से ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.