ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में 11 साल की नाबालिग से हैवानियत, स्कूल का मालिक और भाई गिरफ्तार, छात्रावास में दिया था घटना को अंजाम - एमपी स्कूल रेप

टीकमगढ़ में एक 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:19 PM IST

टीकमगढ़(PTI)। मध्यप्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ से सामने आया है, जिसमें 11 साल की बच्ची से रेप किया गया है. टीकमगढ़ जिले में एक आवासीय विद्यालय के मालिक और उसके भाई को 11 साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. खरगापुर के थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि "जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भटोगरा गांव में पहली से छठी तक की कक्षाओं के करीब 30 विद्यार्थियों का आवासीय विद्यालय अवैध रूप से चलाया जा रहा है.

11 साल की मासूम से रेप: थाना प्रभारी नितेश जैन ने कहा कि "एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 2 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 506 (मौत की धमकी) और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया." अधिकारी ने कहा कि "यह घटना तब सामने आई जब कक्षा 4 की छात्रा के चचेरे भाई ने कथित तौर पर आरोपी द्वारा उसके साथ बलात्कार होते हुए देखा. पीड़िता के माता-पिता दूसरे शहर में मजदूर का काम कर रहे थे और लड़की स्कूल के छात्रावास में रह रही थी. उसका चचेरा भाई भी संस्था में रहता था और पढ़ता था." प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान मालिक के भाई ने भी कथित तौर पर पीड़िता का यौन शोषण किया था. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

पढ़ें ये खबरें....

इससे पहले भी कई घटनाएं घटी: कुछ दिन पहले शिवपुरी से एक मामला सामने आया था, जिसमें एक 6 साल की मासूम से पड़ोस के ही एक दुकानदार ने रेप करने की कोशिश की. जब बच्ची चिल्लाई तो दरिंदे ने मासूम के कोमल अंगों को दांत से कांट लिया था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं उज्जैन से भी 2 दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें एक साढ़े 3 साल की बच्ची की हत्या उसके ही पड़ोसियों ने कर दी थी. पड़ोसी युवक ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी. उसकी हालत बिगड़ने पर युवक, उसकी बहन और बहन के ब्वॉयफ्रेंड ने उसे पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था. युवक की मां भी इस मंजर को देखती रही. इसके बाद शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.

टीकमगढ़(PTI)। मध्यप्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ से सामने आया है, जिसमें 11 साल की बच्ची से रेप किया गया है. टीकमगढ़ जिले में एक आवासीय विद्यालय के मालिक और उसके भाई को 11 साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. खरगापुर के थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि "जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भटोगरा गांव में पहली से छठी तक की कक्षाओं के करीब 30 विद्यार्थियों का आवासीय विद्यालय अवैध रूप से चलाया जा रहा है.

11 साल की मासूम से रेप: थाना प्रभारी नितेश जैन ने कहा कि "एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 2 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 506 (मौत की धमकी) और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया." अधिकारी ने कहा कि "यह घटना तब सामने आई जब कक्षा 4 की छात्रा के चचेरे भाई ने कथित तौर पर आरोपी द्वारा उसके साथ बलात्कार होते हुए देखा. पीड़िता के माता-पिता दूसरे शहर में मजदूर का काम कर रहे थे और लड़की स्कूल के छात्रावास में रह रही थी. उसका चचेरा भाई भी संस्था में रहता था और पढ़ता था." प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान मालिक के भाई ने भी कथित तौर पर पीड़िता का यौन शोषण किया था. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

पढ़ें ये खबरें....

इससे पहले भी कई घटनाएं घटी: कुछ दिन पहले शिवपुरी से एक मामला सामने आया था, जिसमें एक 6 साल की मासूम से पड़ोस के ही एक दुकानदार ने रेप करने की कोशिश की. जब बच्ची चिल्लाई तो दरिंदे ने मासूम के कोमल अंगों को दांत से कांट लिया था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं उज्जैन से भी 2 दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें एक साढ़े 3 साल की बच्ची की हत्या उसके ही पड़ोसियों ने कर दी थी. पड़ोसी युवक ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी. उसकी हालत बिगड़ने पर युवक, उसकी बहन और बहन के ब्वॉयफ्रेंड ने उसे पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था. युवक की मां भी इस मंजर को देखती रही. इसके बाद शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.