ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम - collector

कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि आचार संहिता लगते ही जिले में शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिये है और उन्हे जमा करवाया जा रहा है. 2800 शस्त्र लाइसेंस है जिसमें से अधिकांश जमा कर लिए गए है, और जो जमा नहीं हुए है उन्हे जल्द ही नोटिस जारी करके जमा कर लिया जाएगा.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:59 PM IST

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किये जा रहे है. जिसमें लाइसेंस शस्त्र, अपराधियों के साथ ही होर्डिंग-बैनर को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई की गई है.


कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि आचार संहिता लगते ही जिले में शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिये है और उन्हे जमा करवाया जा रहा है. 2800 शस्त्र लाइसेंस है जिसमें से अधिकांश जमा कर लिए गए है, और जो जमा नहीं हुए है उन्हे जल्द ही नोटिस जारी करके जमा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधिक किस्म के बदमाश लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी है और फरार बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जा रही है. जिसमें अब तक ढाई हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है.


उन्होंने बताया कि संम्पति बिरुपन के तहत सार्वजनिक स्थलों से ओर सरकारी सम्पत्तियों से बैनर पोस्टर होडिंग और लेखन को हटाया गया है. जिले में इस बार महिला मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. सुरक्षा के चलते जिले की बाहरी सिमाओं को भी सील किया जाएगा. जिससे बाहरी तत्व चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम न दे सके और शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो सकें.

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किये जा रहे है. जिसमें लाइसेंस शस्त्र, अपराधियों के साथ ही होर्डिंग-बैनर को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई की गई है.


कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि आचार संहिता लगते ही जिले में शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिये है और उन्हे जमा करवाया जा रहा है. 2800 शस्त्र लाइसेंस है जिसमें से अधिकांश जमा कर लिए गए है, और जो जमा नहीं हुए है उन्हे जल्द ही नोटिस जारी करके जमा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधिक किस्म के बदमाश लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी है और फरार बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जा रही है. जिसमें अब तक ढाई हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है.


उन्होंने बताया कि संम्पति बिरुपन के तहत सार्वजनिक स्थलों से ओर सरकारी सम्पत्तियों से बैनर पोस्टर होडिंग और लेखन को हटाया गया है. जिले में इस बार महिला मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. सुरक्षा के चलते जिले की बाहरी सिमाओं को भी सील किया जाएगा. जिससे बाहरी तत्व चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम न दे सके और शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो सकें.

Intro:टीकमगढ़ जिले में होगा भय मुक्त मतदान टीकमगढ़ कलेक्टर ने etv भारत से बन 2 बन में कहा


Body:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चाक चौबंद व्यस्थाये ओर पूरी तरह निर्भीक ओर निष्पक्षता के साथ होगे चुनाव मतदान का प्रतिसत भी बढ़ाया जाबेगा


one 2 one 1 सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़ के साथ सूर्यप्रकाश गोस्वामी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में टीकमगढ़ लोकसभा आरक्षित सीट पर इस बार निष्पक्ष ओर निर्भीक मतदान करवाने के लिए जिला प्रसासन ने किसी कमर और टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने etv भारत से कहा कि इस बार मतदान का प्रतिसत बढ़ाने के लिए बाहर पलायन करने बाले मजदूरों को यही पर खोला जाबेगा रोजगार जिससे यही पर वह मजदूरी कर वोट जरूर करे 1 कलेक्टर ने कहा कि जिले में आचार सहिता के उल्लंघन के मामले अभी कम आये है जिसमे हमने 3 कर्मचारियो पर कार्यवाही की गई है जिसे नामंकन दाखिल होंगे तब यह मामले बढ़ेंगे ओर उनपर निश्चित रूप से कार्यवाही होगो 2 वही उन्होंने बताया कि आचार सहिता लगते ही जिले में शस्त्र लाइसेंस सस्पेंडकर दिए थे और उनको जमा करवाया जा रहा है जिले में 2800 सस्त्र लाइसेंस है जिसमे से अधिकांश जमा करवा दिए गए है सम्बंधित पुलिस थानों ओर चौकियों में अभी 450 सस्त्र ही शेष रहे है जिनको जल्द ही जमा करवलिया जाबेगा ओर जिन्होंने जमा नही किये उनको नोटिश जारी होंगे और अगर फिर भी जमा नही करते तो उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाबेगे टीकमगढ़ जिले में निष्पक्ष ओर निर्भीक तरीके से मतदान करवाया जाबेगा


Conclusion:टीकमगढ़ टीकमगढ़ जिले में आपराधिक किस्म के बदमाश लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी ओर फरार बदमासो की गिरफ्तारी भी की जा रही है अभी तक 2500 लोगो पर कार्यवाही की गई है पुलिस के द्वारा ओर निगरानी सुदा बदमासो पर कार्यवाही जारी है वही अबैध शराब को पकड़ने का अभियान भी जोरो पर जारी है और संम्पति बिरुपन के तहत आचार सहिता लगते ही हमने कार्यवाही जारी कर दी थी जिसमे सार्वजनिक स्थलों से ओर सरकारी सम्पत्तियों से बेनर पोस्टर होडिंग ओर लेखन को हटाया गया है और अभी भी हटाने की कार्यवाही जारी है जिसमे अभी तक 3000 सम्पत्ति बिरुपन की कार्यवाही की गई है ! ओर जिले में इस बार महिला मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करे क्योकि यहाँ पर काफी गरीवी है सीमावर्ती जिला होने से ओर लोग रोजगार की तलाश में बाहर चले जाते है जिससे मतदान का प्रतिसत कम रहता है लेकिन इस बार यही पर रोजगार खोले जाबेगे राजयनिर्वाचन से स्वीकृति लेकर जिससे हजारो मतदाता यही काम कर अपने अपने मतदान कर लोकतन्त्र के इस महापर्व में सामिल हो वही उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं कक भी सील किया जाबेगा चुनाव के समय जिससे बाहरी तत्व लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की बारदात को अंजाम न देसके ओर शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो सके इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.